कई लोगों को काले रंग की कार काफी पसंद होती है। लेकिन एक्सपर्ट्स काले रंग की कार खरीदने की मना ही करते हैं। आईए जानते हैं कि आखिर क्यों लोग काले रंग की खरीदने के लिए मना करते हैं।
ज्यादा हीट
ब्लैक कलर की कार बाकी रंग की कारों की तुलना में ज्यादा हीट होती है। ब्लैक कलर गर्मी भी ज्यादा ऑब्जर्व करता है जिससे इंटीरियर ज्यादा गर्म होता है।
धूप में रखने पर अधिक गर्म
काला रंग गर्मी को ज्यादा सोंखता है इसलिए जब कार धूप में ड्राइव की जाती है तो उसका केबिन ज्यादा हिट हो जाता है इसे इसी को केबिन ठंडा करने में करने में ज्यादा समय लगता है।
गंदगी और धुल
काले रंग की कार पर धूल मिट्टी जल्दी जम जाती है जिससे यह जल्दी-जल्दी गंदी होती है। इसकी वजह से साफ सफाई भी जल्दी-जल्दी करनी पड़ती है। वरना यह कार गंदी नजर आती है।
दाग धब्बे
काले रंग की कार की कितनी भी सफाई कर लो उसे पर स्विरल मार्क्स आ ही जाते हैं जो आसानी से नहीं जाते हैं और गंदे लगते हैं।
स्क्रेच जल्दी आता है
काले रंग की कार में हल्का सा स्क्रैच में आसानी से दिखता है जिससे कार का लुक खराब नजर आता है। ब्लैक कलर कीकार में कलर पेंटिंग की समस्या ज्यादा होती है। धूप में ज्यादा देर खड़ी करने पर उसका रंग उड़ने लगता है और चमक भी फीकी पड़ती है जिससे नई कार भी पुरानी लगने लगती है।
कम रौशनी में नहीं दिखना
कारों में सबसे बड़ी समस्या विजिबिलिटी की होती है। रात में इसका मोमेंट सही तरह से नजर नहीं आता। ब्लैक कलर कम रोशनी में रिफ्लेक्ट होता है इसे एक्सीडेंट का खतरा ज्यादा होता है।