ऑटोमेटिव मार्केट में सेंसिटिविटी और फ्यूल एफिशिएंसी पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। मैन्युफैक्चरर ऐसे व्हीकल बनाने पर फोकस कर रहे हैं जो अच्छी परफॉर्मेंस के साथ-साथ अच्छी माइलेज देती है। फ्यूल इकोनामी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। फ्यूल के दाम भी बढ़ रहे हैं इसलिए लोग ऐसी कारो की तरफ आकर्षित हो रहे है जो अच्छी माइलेज देने के साथ ही मॉडर्न फीचर और अच्छी परफॉर्मेंस भी रखती है । इस लेख में हम आपको टॉप फ्यूल एफिशिएंसी कार के बारे में बात करेंगे जिनमें नई मारुति स्विफ्ट, नई मारुती Dzire, जैसे गाड़ियां शामिल है।
नई मारुती Swift
2024 मारुति स्विफ्ट अब एक नए1 पॉइंट 2 लीटर ,3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो पहले वाले 4 सिलेंडर इंजन को की जगह देखने को मिलता है। इस इंजन से 82ps की पावर और 112 nm का टॉर्क मिलता है जो 5 स्पीड में आने वाले AMT गियर बॉक्स के साथ काम करती है। मैन्युअल वेरिएंट का फ्यूल एफिशिएंसी 24.8 KMPL गियरबॉक्स का देखने का मिलता है। जबकि एमटी वेरिएंट में 25.75 kmpl तक का माइलेज देती है। मारुति ने सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च की है जो32.85 km/kg की एफिशिएंसी देती है।
2024 KIA सोनेट
बात अब 2024 Kia Sonet की करें तो इस गाड़ी में डेढ़ लीटर डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल वेरिएंट दिया गया है जो इस रेंज में सबसे अच्छी फ्यूल कैपेसिटी देती है जो 22.3 kmpl तक देखने को मिलती है। दूसरी तरफ डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट का माइलेज थोड़ा कम है जो18.6 kmpl तक देखने को मिलती है। इसके साथ ही 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है इंजन जो की 7-स्पीड DCT के साथ आता है यह 19.2 kmpl का माइलेज देता है ।
नई होंडा अमेज
2024 होंडा अमेज में नई डिजाइन के साथ कुछ अपडेट किए गए हैं। लेकिन इसका इंजन अभी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो पहले के मॉडल में भी देखने को मिला था। यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है जो की 18.65 kmplकी माइलेज देती है इसके अलावा सीबीटी ऑटोमेटिक वर्जन भी उपलब्ध है जो ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी देती है यानी 19.46 के पर इस तरह से खरीदारों के पास काफी फुल एफिशिएंट विकल्प होते हैं।