हाल ही में ICC ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल के ऐलान कर दिया। भारतीय टीम मेजबान पाकिस्तान ,न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुपस्टेज में मैच में खेलेगी। इस दौरान फेन्स टीम इंडिया की स्क्वॉड को लेकर अभी से अपनी संभावना व्यक्त कर रहे हैं। आगे हम उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे जिनको लेकर संभावना की जा रही है की टीम में जगह मिल सकती है।
इन क्रिकेटरों को मिल सकती है टीम में जगह
पाकिस्तान की मेजबानी खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के स्कॉवड में कप्तान रोहित शर्मा ,विराट कोहली ,तेज गेंदबाज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जगह पक्की मानी जा रही है। इसकी आलावा स्टार खिलाड़ी के एल राहुल, श्रेयसअय्यर ,रविंद्र जडेजा और शुभमण गिल को लेकर भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इनका चयन लगभग पक्का है।
19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया कीस्क्वॉड में आठ खिलाड़ियों को लेकर संभावना व्यक्त की जा रही है की इन खिलाड़ियों का चयन होना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अतिरिक्त में धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद सिराज वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है। फैन्स इस की संभावना बता रहे हैं।
आईसीसी के अगले बड़े इवेंट्स में चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को प्रबल दावेदार में से एक माना जा रहा है। भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था ऐसे में आगामी टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया के समान स्क्वॉड देखने को मिल सकती है यहां देखते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित स्क्वॉड क्या हो सकती है।
टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या,नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज