HONDA लॉन्च करने रही है अपना अब तक का सबसे शानदार 7G स्कूटर ,ये है इसकी खासियत जो इसे बनाती है सबसे अलग

Saroj kanwar
4 Min Read

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया देश की सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़कर एक प्रीमियम बाइक और स्कूटर मिल जाते है। होंडा ने हाल ही में अपनी नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया जिसे देश में काफी पसंद किया गया। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड ने काफी प्रीमियम डिजाइन और फीचर दिए जैसे एडवांस्ड व्हीकल बनाते हैं साथ ही कंपनी ने अपने कुछ नए बाइक और स्कूटर की फेसलिफ्ट मॉडलों को लांच किया है जो आप काफी आधुनिक टेक के साथ आये है।

एक्टिवा 125 स्कूटर में आपको टीएफटी डिस्प्ले के साथ एक नया इलेक्ट्रिक भी देखने को मिलेगा

होंडा की नई एक्टिवा 125 स्कूटर में आपको टीएफटी डिस्प्ले के साथ एक नया इलेक्ट्रिक भी देखने को मिलेगा। इस नए होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर में अब आपको मिलेगा ज्यादा रिफाइन 123 पॉइंट और 92 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन जब OBD2B कॉम्पलिएंट है ये इंजन निकालता है 6.20kW की पावर और 10.5NM का टार्क जिसके साथ ये एक बढ़िया अक्सेलरेशन और बढ़िया टॉप स्पीड देता है। साथ ही इंजन में अब आपको मिलता है आइडियल स्टार्ट /स्टॉप फीचर जो आपकी पेट्रोल में माइलेज बढ़ाने में मदद करता है साथ ही हाल ही में लॉन्च हुंडई हुई होंडा एसपी125 बाइक में भी आपको ज्यादा रिफाइंड इंजन और नए आधुनिक फीचर जैसे की स्मार्ट ,टीएफटी डिस्पले मिलता है।

पावरफुल इंजन निकालता है 13 एचपी की बढ़िया पावर 14.8 nm का टॉर्क

बात अगर इस एसपी 125 बाइक की परफॉर्मेंस की करें तो 2025 होंडा एसपी 125 को परफॉर्मेंस के लिए इस तरह डिजाइन किया गया है। की ये सभी राइडर की ज़रूरत को पूरा कर सके। इस बाइक में 124 सीसी का एयर कूल्ड इंजन सिंगल सिलेंडर लगा हुआ है जो 7500 आरपीएम पर 10 पॉइंट 72bhp तक की पावर और 6000 आरपीएम पर 10 पॉइंट 9nm तक का टॉर्क देता है इसकी पावर और एफिशिएंसी का इसे सिटी रोड और हाईवे पर चलने के लिए एकदम बढ़िया बनाता है। यह बाइक की स्मूथ और पावरफुल राइड का अनुभव करने के लिए बनी है। नए फेसलिफ्ट होंडा एसपी 160 बाइक में आपको मिलेगा एक पावरफुल 162.71cc सिंगल सिलेंडर औरकूल्ड इंजन जो अब OBD2B नॉर्म्स के साथ मिलता है। यह पावरफुल इंजन निकालता है 13 एचपी की बढ़िया पावर 14.8 nm का टॉर्क यह एक काफी बढ़िया परफॉर्मेंस है इस प्रकार की बाइक के लिए। नई एसपी 160 में आपको मिलेगा एक फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जो की एक बढ़िया एक्सीलरेशन के साथ बढ़िया माइलेज देने में मदद करता है।

मोबाइल कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिलेगा

इन सभी बड़े लॉन्च के बाद उम्मीद है कि होंडा अपनी एक्टिवा 6G के नए मॉडल 7g को भी जल्दी ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी तक जापानी ब्रांड होंडा ने अभी तक स्कूटर के लॉन्च को लेकर कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं दी है अगर ब्रांड इस इस स्कूटर के नए मॉडल को लॉन्च करती है तो इसमें वह आपकोकुछ नए फीचर और ज्यादा माइलेज देने वाला इंजन मिल सकता है। इसी के साथ नई एक्टिवा 7G स्कूटर में उम्मीद है की नई TFT स्मार्ट टोचसेववन डिस्प्ले भी मिल सकती है जिसमे आपको मोबाइल कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *