नई गाड़ी में मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट बस आपको लेना होगा ये सर्टिफिकेट ,यहां जाने इसके बारे में

Saroj kanwar
2 Min Read

आज हम आपको इतना नई गवर्नमेंट पॉलिसी के बारे में बताएंगे कैसे अपने पुराने गाड़ियों को स्क्रेप करके शानदार डिस्काउंट बन सकते हैं। अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करवा कर शानदार डिस्काउंट पा सकते है।अगर आप पुरानी गाड़ी को स्क्रेप करवा कर नई गाड़ी खरीदने हैं तो मारुति सुजुकी ,टाटा मोटर मोटर्स महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ,हुंडई ,kia , ऑटो होंडा ,रेनॉल्ट ,निसान , स्कोडा और फॉक्सवैगन 1.5% का डिस्काउंट या ₹20,000 तक की छूट देंगे, जो भी कम हो।

मर्सिडीज़ बेंज की खास पेशकश

मर्सिडीज़ बेंज इंडिया खास तौर पर 25000 का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। जरूरी है कि आपकी स्क्रेप की गई गाड़ी की डिटेल्स वाहन सिस्टम में अपडेट हो।

कर्मिशियल गाड़ियों की 3 परसेंट की छूट

Tata Motors, Volvo Eicher, Ashok Leyland, Force Motors, Isuzu और SML Isuzu जैसी कंपनियां अपनी कर्मिशियल गाड़ी पर 3% तक की छूट देगी। बशर्ते आपके पास 3.5 टन या उससे अधिक की गाड़ी हो।

2 पॉइंट 75% की छूट भी मिलेगी
स्क्रेप की गई परमिशन कार्गो गाड़ी के लिए 2.75 का डिस्काउंट मिलेगा। अगर गाड़ी 3.5 से अधिक है3.5 टन से कम वाली गाड़ियों के लिए 1.25% की छूट मिलेगी।

आरवीएसएफ और एटीएस की जरूरत

आरवीएसएफ (Registered Vehicle Scrapping Facilities) और एटीएस (Automated Testing Stations) का नेटवर्क इस पॉलिसी के अंतर्गत बनाए गए। देश भर में 60 से ज्यादा RVSFs और 75 से ज्यादा एटीएस चालू हो चुके हैं।

वहीं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री का समर्थन किया है। इससे पुरानी और प्रदूषण वाली फैलाने वाली गाड़ियों को नई और कम प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों में बदला जा सकेगा।
याद रहे ये छूट सीमित समय के लिए है , यह पैसेंजर व्हीकल के लिए 2 साल औरकमर्शियल व्हीकल्स के लिए एक साल की छूट उपलब्ध होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *