आखिर क्यों नहीं रहता MP के सीएम का परिवार सीएम हाउस में ,बताई ये वजह

Saroj kanwar
3 Min Read

मध्य प्रदेश के बिते साल नवंबर में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली परसेंट जीत के 58 साल के मोहन यादव को नया सीएम बनाया गया। लोकसभा चुनाव में डॉक्टर मोहन यादव ने मोदी का जादू चलने और एमपी में बीजेपी को 29 में से 29 सीट जीतने की गारंटी भी दी है। एक बातचीत में मोहन यादव ने मोदी को गारंटी दी है की गारंटी केंद्र सरकार की उपलब्धि सरकार के कामों को लेकर विस्तार से बात की। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार के बारे में दिलचस्प किस्से शेयर किये ।

मोहन यादव ने इस वजह का खुलासा किया गया कि उनके परिवार उनके साथ सीएम हाउस में क्यों नहीं रहता।

बातचीत में मध्य प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा ,मेरा बेटा भोपाल में हॉस्टल में पढ़ रहा है उसने एमबीबीएस कर लिया और अब MS कर रहा है। मैं समझता हूं की पढ़ाई का एक माहौल होता है। अगर वह सीएम हाउस में रहेगा तो उसका असर जरुर पड़ेगा। ऐसे माहौल में पढ़ाई कैसी होगी इसकी पढ़ाई डिस्टर्ब होगी।

मंत्री बना तब भी मैंने कहा कि बच्चों को हॉस्टल में ही पढ़ना है

ऐसे में अगर उसे फोकस होकर पढ़ना है तो अलग ही रहकर पढ़ना होगा। पढ़ाई पूरी की करने के बाद जो भी उसे करना है यह उसका ही विचार होना चाहिए। डॉक्टर यादव ने कहा , मेरी बेटी भी ने भी एमबीबीएस किया है वह भोपाल में रहती थी उसे समय में जन विकास प्राधिकरण में पर्यटन विभाग का अध्यक्ष था। बाद में मंत्री बना तब भी मैंने कहा कि बच्चों को हॉस्टल में ही पढ़ना है। बच्चे भी मेरी इस बात से सहमत है।

मुझे इस बात का संतोष है कि मेरा परिवार में इस बात को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। डॉक्टर होने कहा कि मुझे दिखावा पसंद नहीं है। मेरे बेटे की शादी हुयी आमतौर पर हम सोचते हैं की शादी में हजार मेहमानों की भीड़ होनी चाहिए । लेकिन मेरा मानना है की शादी तो 100 लोगों के बीच भी की जा सकती है। बेटी की शादी मेने इसका ध्यान रखा। उदारहण हमें ही तैयार करना होगा। एमपी के सीएम ने कहा बेशक मेरा रवैया थोड़ा शख्त है।

उनके परिवार में पत्नी सीमा यादव के अलावा दो बेटे और एक बेटी है

लेकिन हमें परिवार को चलाना है तो उसके लिए जवाब देहि तय करनी पड़ती है नहीं तो घाल मेल हो जाएगा। मेरा मानना है जो जितना बड़ा बनता है उतनी ही सावधानी भी रखनी चाहिए। आपको बता दें कि मोहन यादव देने MBA किया है और पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है। उनके परिवार में पत्नी सीमा यादव के अलावा दो बेटे और एक बेटी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *