Virat Kohli Injury:विराट कोहली को लगी चोट ,क्या विराट कोहली फाइनल में खेल पाएंगे ?

Saroj kanwar
3 Min Read

टीम इंडिया ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले दुबई में खूब पसीना बहाया। भारत को रविवार को न्यूजीलैंड से सामना होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक , इस मुकाबले से ठीक पहले विराट कोहली चोटिल हो गए। कोहली की प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। इस मामले पर अपडेट मिल गया है। कोहली टीम इंडिया के लिए अभी तकअहम् साबित हुए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी ।

टीम इंडिया की सपोर्ट स्टाफ ने बताया कि कोहली की ज्यादा चोट गंभीर नहीं है

दरअसल कोहली टीम इंडिया के साथ रविवार को प्रैक्टिस कर रहे थे ।एक खबर के मुताबिक ,कोहली प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। उनके घुटने पर गेंद लग गई थी वे फास्ट बॉलर के खिलाफ प्रैक्टिस कर रहे थे। कोहली ने चोट लगने के बाद प्रैक्टिस सेशन छोड़ दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक ,टीम इंडिया की सपोर्ट स्टाफ ने बताया कि कोहली की ज्यादा चोट गंभीर नहीं है। इस वजह से किसी भी तरह की दिक्कत वाली बात नहीं है।

फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर टॉप पर है

विराट कोहली की चोट और ज्यादा गंभीर नहीं थी। इस वजह से भी न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में खेल सकते हैं हालांकि इसके मामले पर अभी तक बीसीसीआई की तरह से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली है कोहली टीम इंडिया के लिए इस बार फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर टॉप पर है। वे एक शतक और अर्धशतक लगा चुके हैं ऐसे में कोहली का फाइनल में खेलना काफी अहम होगा।

भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी की उन्होंने 5विकेट झटके थे

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हराया था यह मुकाबला दुबई में खेला गया था। भारत में पहले मीटिंग करते हुए 249 रन बनाए थे । इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की पारी खेली थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 205 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी की उन्होंने 5विकेट झटके थे।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *