Viral News : दिल्ली में स्टॉल वाले ने किया अपने छोले भटूरे का प्रमोशन ,बोला छोले भटूरे खाओ, वजन कम करो

Saroj kanwar
2 Min Read

दिल्ली के छोले भटूरे तो देश -विदेश में मशहूर है। चटपटे छोले के साथ फूले-फूले भटूरे किसी का भी दिन बना देते है। लेकिन ये मोस्ट फेवरेट फूड वजन बढ़ाने का भी काम करता है। ऐसे में हेल्थ कॉन्शियसलोग इसे खाने से परहेज करते हैं। इस बात को तोड़ निकलते दिल्ली के लोकल रेस्तरां ने कमाल की मार्केटिंग टेक्निक खोज निकाली है।

रेस्तरां मार्केटिंग टेक्निक इन दिनों खूब वायरल हो रही है

सोशल मीडिया पर रेस्तरां मार्केटिंग टेक्निक इन दिनों खूब वायरल हो रही है। ‘गोपाल ‘जी नाम का एक रोडसाइडरेस्तरां दावा कर रहा है। कि उनके ग्राहक छोले भटूरे खाकर अपना वजन कम कर सकते है और हेल्दी लाइफ स्टाइल जी सकते।आदित्य वोराह नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स से रेस्तरां की झलकियां शेयर कीं।

मिस्टर वोराह केवल दिल्ली में ही आप ऐसी उम्मीद कर सकते

तस्वीरों के साथ मिस्टर वोराह केवल दिल्ली में ही आप ऐसी उम्मीद कर सकते। छोले भटूरे खाओ , वजन कम करो, बीमारियां कम करो। उनकी पोस्ट जल्दी वायरल हो गई। इंटरनेट पर कमेंट्स बाकी है ,एक यूजर्स इनमें से कोई भी वाक्य आपसे जुड़ा हुआ , वह जो कह रहे हैं , वह छोले भटूरे खाओ और वजन कम करें। और बीमारियां कम करें। दूसरे यूजर ने कहा , बिल्कुल इसी तरह अलग-अलग ब्रांड्स बिना किसी साइड इफेक्ट की 100 परसेंट नेचुरल हर्बल कहकर बाजार में उतारते है मिश्रण का सेवन करके अपनी जान जोखिम में डालते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *