हाल ही में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में करीब 11 साल बाद आईसीसी की के किसी बड़े ख़िताब पर अपना कब्जा जमाया। हालांकि T20 वर्ल्ड कप में मिली सफलता के बाद उन्होंने T20 फॉर्मेटसे सन्यास का ऐलान कर दिया। हिटमैन के चाहने वाले तब से परेशान है अब रोहित शर्मा ब्लू टीम के लिए क्रिकेट के मैदान में किस रोल में नजर आने वाले हैं।
अगर आपका भी यह सवाल है तो उसका जवाब सामने आ गया।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा के करियर में बड़ा बयान दिया। इसके अलावा उन्होंने हिटमैन की कप्तानी पर भरोसा चाहिए। रोहित शर्मा 2025 में खेले जाने वाले चैंपियनशिप ट्रॉफी औरवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल मुकाबले भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। इस दौरान ब्लू टीम के इतिहास रचेगी और उनके आगे में चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सूखा भी खत्म हो सकता है।
BCCI की तरफ से जारी किए वीडियो में जय शाह कहते हुए सुना जा सकता है। 23 नवंबर को वर्ल्ड कप में हमने १०मैच जीते हैं दिल तो जरूर जीते लेकिन कप नहीं जीत पाए थे। राजकोट में मैंने कहा था हम 29 जून को दिल जीतेंगे कप भी जीतेंगे औरबारबाडोस झंडा पहराएँगे। हमारे कप्तान ने वहां तिरंगा पहराया। इस जीत के बाद मुझे आईसीसी के अगले चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी पर पूरा भरोसा है और हम फिर से चैंपियन बनेंगे।