रॉयल चैलेंज बेंगलुरु का एक बार फिर से ख़िताब जितने का सपना टूट गया। लीग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते प्ले ऑफ में पहुंची आरसीबी की टीम एलिमिनेटर मुकाबले राजस्थान को नहीं हरा सक। उसे यहां से चार विकेट से हार का सामना करना। इसके साथ ही RCB एक बार फिर ट्रॉफी अपने हाथ उठाने का सपना पूरा नहीं हो सका। इसके बाद rsb खिलाडी काफी निराश नजर आये।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम के बाकी सदस्य पूरी तरह से गम में दुबे नजर आये
ड्रेसिंग में उनके झुके हुए कंधे उनके दर्द को बयां कर रहे थे । इस दौरान का एक वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने भी शेयर किया। शेयर किये गए वीडियो में विराट कोहली कोने में शांति से अपना मोबाइल चलाते हुए दिखे। वही ग्लेन मैक्सवेल को इंग्लैंड में दीवार पर मुक्का मार कर अफ़सोस जताते देखा जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम के बाकी सदस्य पूरी तरह से गम में दुबे नजर आये।
विराट कोहली ने कहा कि सीजन की शुरुआत में हमारा प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा
विराट कोहली ने कहा कि सीजन की शुरुआत में हमारा प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा । हमारे क्रिकेटर अपने मानकों पर खरे नहीं उतर पाए थे। हालांकि उसके बाद हमारी टीम ने विपरीत परिस्थियों में जिस तरह से वापसी की उसे हम याद रखेंगे। कोहली ने कहा ,ईमानदारी से कहूं तो सीजन के पहले भाग में हमारा प्रदर्शन वास्तव में काफी खराब था। एक खिलाड़ी के रूप में हमारे जो मानक थे उसे पर हम खरे नहीं उतरे । हालांकि, बाद में हमने खुद को अभिव्यक्त करना शुरू किया ।
हमने खुद को अभिव्यक्तकरना शुरू किया इसके बाद हमने अपने खोया हुआ आत्मविश्वाश दोबारा से पा लिया। जिस तरह से टूर्नामेंट में स्थिति बदली और सम्भवनाये बनी वह खास थी। मैं इसे संजोकर रखूंगा और हमेशा याद रखूंगा।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी से काफी आहत नजरआए उन्होंने नम आँखों से कहा पिछले 6 मैच हमारे काफी खास थे क्योंकि हमने बेहतरीन प्रदर्शनकरते हुए टीम टूर्नामेंट में वापसी की। हालाँकि एलिवेंटर में हमारा प्रदर्शन में वैसा नहीं रहा। नतीजन टीम को 15 रन से हार का सामना करना पड़ा।