लॉन्च हो रही जनवरी के इस डेट को हीरो की ये पावरफुल बाइक जिसमे मिलेगी 30 BHP की पावर

Saroj kanwar
4 Min Read

हीरो मोटो को भारत के अंदर एक लोकप्रिय भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को रिलायबल पावरफुल और स्टाइलिश मोटरसाइकिल के लिए पसंद किया जाता है। हीरो मोटोकॉर्प इस समय भारतीय मोटरसाइकिल उत्साहियों के मध्य चर्चा का विषय बानी हुई है।ये कंपनी आने वाले समय में अब जल्दी ही अपनी नई Xtreme 250R मोटरसाइकिल को लांच कर सकती है। ये मोटरसाइकिल असल में हीरो मोटोकॉर्प की एक्सट्रीम 125 आर का ही और ज्यादा पावरफुल और आधुनिक मॉडल होगी ।

एXtreme 250R को लेकर सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है की मोटरसाइकिल 19 जनवरी 2025 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च कर दी जाएगी। ये मोटरसाइकिल Karizma XMR 250 और Xpulse 210 जैसे मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी जो कीEICMA 2024 इटली में शोकेस की गयी थी। चलिए जानते हैं क्यों होगी हीरो Xtreme 250R भारत में इतनी खास।

आकर्षक और स्पोर्टी डिजाइन

हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 250R मोटरसाइकिल एग्रेसिव सपोर्ट स्पोर्टी स्टोंस के साथ आएगी। इस मोटरसाइकिल में कंटेम्पररी मोटरसाइकिल एस्थेटिक और फंक्शनैलिटी का कम्बीनेशन देखने को मिल जाएगा। एक्सट्रीम 250 आर मोटरसाइकिल शार्प लाइन और मस्क्युलर फ्यूल तक के साथ आएगी। हीरो मोटोकॉर्प अपने इस मोटरसाइकिल में आकर्षक LED हेडलाइट और DRLs का इस्तेमाल करेगी । ये LED लाइटिंग सिस्टम न केवल इस मोटरसाइकिल को आकर्षक बनाएगा पर साथ ही दृश्यता भी बढ़ाएगा।

हीरो एक्सट्रीम 250 मोटरसाइकिल स्लीक बॉडी प्रोफाइल के साथ आएगी। इस मोटरसाइकिल में पहले से भी बेहतर एसथेटिक देखने को मिल जाएगा। Xtreme 250R मोटरसाइकिल में आरामदायक स्प्लिट सीट देखने को मिल जाएगी। इस मोटरसाइकिल में रियर में स्लीक टेल सेक्शन देखने को मिल जाएगा । एक्सट्रीम 250 आर मोटरसाइकिल को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया जाएगा। यह फ्रेम इस मोटरसाइकिल को अच्छी ड्युरेबिलिटी देगा।

पावर फूल और रिलायबल परफॉर्मेंस

हीरो एक्सट्रीम 250 मोटरसाइकिल R पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल इस मोटरसाइकिल 250 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल और रिलायबल इंजन इस मोटरसाइकिल 30 BHO की पावर और 9,250 rpm पे और 25 Nm का पीक टार्क 7250 rpm पे पैदा कर सकता है। हीरो मोटोकॉर्प एक्सट्रीम 250 R में 6 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं। ये मोटरसाइकिल 17 इंच की पहिया इस्तेमाल करेगी। परफॉर्मेंस को लेकर सभी जानकारी सूत्रों द्वारा प्राप्त की गई है। कंपनी ने अभी तक इस मोटरसाइकिल को परफॉर्मेंस को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

कीमत

हीरो एक्सट्रीम 250 मोटरसाइकिल भारत के अंदर जल्दी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सप्रेस 2025 में लॉन्च कर दी जाएगी। इस मोटरसाइकिल के साथ Karizma XMR 250 और Xpluse 210 मोटरसाइकिल को भी लॉन्च करेगी । एक्सट्रीम 250 आर मोटरसाइकिल की कीमत को लेके अभी तक कंपनी द्वारा कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन सूत्रों के माने तो ये मोटरसाइकिल ₹2.10 लाख रुपए शोरूम की कीमत है देखने को मिल जाएगी। इस बाइक का हीरो मोटोकॉर्प भारत की मोबिलिटी एक्सपो में 19 जनवरी के दिन लांच कर देगा। जहाँ हमे इस बाइक की ऑफिसियल कीमत पता चलेगी।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *