रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक ने दी मार्केट में एंट्री ,लेकिन कीमत होगी एकदम कम वो भी तगड़े माइलेज के साथ

Saroj kanwar
2 Min Read

रॉयल एनफील्ड ने अपनी Guerrilla 450 का शोकेस किया है। यह बाइक 17 जुलाई को लांच होने वाली है। लेकिन अब यूरोप में भी टेस्टिंग के दौरान 650 सीसी की नई बाइक को स्पॉट किया।बताया जा रहा है कि Royal Enfield Bullet 650 को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जायेगा। यहां जाने इसकी पूरी जानकारी।

इंजन और पावर

जानकारी के अनुसार ,रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 में आपको 650 सीसी का इंजन मिलेगा और हाई पावर इंजन 6 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेगी। उसके साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा जा सकता है और यह आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। इसकी अनुमानित कीमत ₹3 लाख के करीब बताई जा रही है।

फीचर्स

रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 में आपको यूएसबी चार्जर ,एलईडी हेडलाइट ,804 mm सीट हाइट , जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस ,सिंपल हैंडल बार ,ट्विन पॉन्ड एनालॉग ,फ्रंट में टेलीस्कोप फोर्क , रियर में ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन ,एडिशन सेफ्टी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा।

12 लीटर का फ्यूल टैंक

बुलेट 650 में आपको Meteor जैसा डिजिटल मीटर और बुलेट 350 की तरह वायर स्कोप स्कोप देखने को मिलेंगे। इस बाइक की टॉप स्पीड 161 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इसके अलावा बुलेट 650 से 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। यह हाई पावर बाइक है जो हाई पिकअप के लिए 52 Nm पर 5150 rpm तक देगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *