ATM में शख्स को बातो में उलझाकर दो लोगो ने ऐसे बदल लिया ATM ,फिर पैसे निकालकर की इतने की शॉपिंग

Saroj kanwar
2 Min Read

यह खबर यूपी के गोंडा जिले से है जहां नगर कोतवाली क्षेत्र केंद्र अंतर्गत आवास विकास स्थित इंडियन बैंक में गुरुवार साहब एटीएम से पैसे निकालने गए शख्स के साथ चौंकाने वाला मामला हुआ। एटीएम से पैसे निकालने वाले शख्स का नामरणविज य सिंह है और जब एटीएम में घुसा उसके साथ बड़ा हादसा हो गया।

एटीएम कार्ड बदलकर उसके ₹50000 रूपये निकाल लिए

दो उच्चको ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके ₹50000 रूपये निकाल लिए। इंडियन बैंक से पैसा निकालने गए रणवीर सिंह को बैंक में पहले से मौजूद दो उच्चको ने उन्हें अपनी बातो उलझा लिया। इसके बाद उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा में पूरी घटना कैद हुयी। जहा पीड़ित रणविजय सिंह के पीछे खड़े दो दो उच्चको ने अपनी बातो में उलझकर दिशा निर्देश देकर रणविजय सिंह का एटीएम कार्ड बदलते हुए नजर आ रहे है ।

धीरे-धीरे करके दोनों एटीएम लेकर फरार हो गए

एटीएम कार्ड बदल कर धीरे-धीरे करके दोनों एटीएम लेकर फरार हो गए । मौके का फायदा उठाकर पीड़ित के बैंक से अकाउंट से ₹50000 निकालिए। एसएमएस से पैसा निकालने की जानकारी होने पर तत्काल एटीएम ब्लॉक करने के लिए बैंक की तरफ निकले लेकिन एटीएम ब्लॉक करने से पहले उन्होंने ₹16000 की शॉपिंग उस कार्ड द्वारा कर ली गई थी। एसएमएस के मामले की जानकारी होने पर पीड़ित रणविजय सिंह ने गोंडा नगर थाने में तहरीर देकर दोनों उसको के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *