एक तरफ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में तेजी आ रही है तो दूसरी और देश की सबसे बड़ी स्कूटर ई-स्कूटर निर्माता व विक्रेता कंपनी ने अपने प्रोडक्ट की कीमत में 10000 रुपए तक कटौती कर दी है अगर आप भी स्कूटर खरीदने की प्लानिंग है तो यही सबसे सही मौका है। आप न सिर्फ शानदार स्कूटर को अपने घर ले आएंगे बल्कि 10000 की बड़ी बचत भी कर सकेंगे। दरअसल ओला इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी वाला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को अपने प्रवेश-स्तर के मॉडल S1 X के सभी संस्करण की कीमतों में ₹5000 से लेकर ₹10000 तक की कटौती कर दी है।
ओला का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर परंपरागत स्कूटर मॉडलों के आसपास पहुंच गया है
कीमतों में इस कटौती के साथ ही ओला का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर परंपरागत स्कूटर मॉडलों के आसपास पहुंच गया है। ऑनलाइन s1x मॉडल को इस साल फरवरी में 7999 की शुरुआती कीमत पेश किया था। इसके सबसे उन्नत संस्करण की कीमत 1,09,999 रखी गई थी । ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य विपणन अधिकारी अंशु खंडेलवाल ने कहा कि प्रवेश-स्तर के स्कूटर की कीमत तत्काल प्रभाव से कम कर दी गई है। अगले सप्ताह से इसकी की आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी । कटौती की घोषणा के बाद इस मॉडल की शुरुआती संस्करण की कीमत 69,999 हो गई है जबकि उत्कृष्ट संस्करण की कीमत 99,999 होगी।
खंडेलवाल ने कहा कि हमें लगता है कि भारत को और भी कुछ चाहिए। भारत को ऐसी कीमत की जरूरत है जिस पर उपभोक्ता वास्तव में भी अपना सके और यह आम आदमी की सवारी बन सके।
पेट्रोल के बराबर हो स्कूटर की कीमत
खंडेलवाल ने कहा कि है एक औसत इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹100000 रहने के बीच उपभोक्ताओं को ऐसी प्रतिक्रिया मिली है कि जब इसकी कीमतें पेट्रोल स्कूटर के बराबर होगी तो वह इसके बारे में सोचेंगे। इस राय को ही ध्यान में रखते हुए कीमतों में कटौती का फैसला किया गया। जाहिर है उपभोक्ता यह नहीं सोचता की अगले 5 साल में कितनी बचत होगी इसकी बजाय आज ही उसे कीमत चुकानी पड़ रही है इस बारे में ज्यादा सोचता है।