स्पोर्टी लुक वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक बन सकती है आपकी पहली पसंद ,कीमत भी नहीं है ज्यादा

Saroj kanwar
3 Min Read

Okaya पावर ग्रुप जो भारत में एनर्जी स्टोरेज सलूशन के लिए जानी जाती है। यह अपनी रिलाएबल र इनोवेटिव बैटरी और इन्वर्टर के लिए मशहूर है। अपने नाम को और बढ़ाते हुए Okaya ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में भी कदम रखा है। उन्होंने Ferrato Disruptor नाम की एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है जो इकोफ्रैंडली सस्टेनबल ट्रांसपोर्टेशन की बढ़ती हुयी जरूरत को पूरा करने के लिए बनाई गयी है।

डिजाइन और फीचर्स

Okaya Ferrato Disruptor का डिजाइन मॉडल और क्लासिक मोटरसाइकिल स्टाइल का अच्छा कंबीनेशन है । बाइक का स्पोर्टीशेप ऐसा होता है जो सबका ध्यान खींचता है।और उसका एयरोडायनामिक भी बेहतर बनाते हैं जो परफॉर्मेंस और रिटर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए जरूरी है इसका मतलब आप स्टान्स शार्प लाइन और बोर्ड ग्राफिक के साथ आती है जो इसे आज के यूथ के लिए ट्रेंडी और कंटेंपरेरी लुक देता है।
अगर आप बात इसमें मिलने वाले फीचर की करें तो Okaya Ferrato Disruptor में कई अच्छे फीचर दिए गए है जो राइड को और भी मजेदार बनाते है। इसमें एक फुल्ली डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल है जो राइडर को स्पीड ,बैटरी का स्टेटस ,ट्रिप की डिटेल जैसी जरूरी चीज की नजर में दिखती है। इससे राइड के दौरान हर जरूरी जानकारी आसानी से मिल जाती है। यह सब फीचर मिलकर इसे एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं।

पावरफुल परफॉर्मेंस

अब बात करें अगर परफॉर्मेंस की तोFerrato Disruptor में एक मिड-माउंटेड मोटर लगी है जो 6.37 KW तक की पिक पावर और तीन की पॉइंट 3 KW की कंटिन्यू पावर देते हैं। इस बाइक में 4 KWH का बैट्री पैक देखने को मिलता है जो एक बार चार्ज करने पर 139 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखता है। बैटरी को 0 से 100% तक चार्ज करने में 5 घंटे लगते हैं। Okaya की इस बाइक के साथ 3 साल है 30000 किलोमीटर की वारंटी भी देता है ।

जानिए कीमत

Okaya Ferrato Disruptor की कीमत काफी कॉम्पिटेटिव देखने को मिलती है जिक्से फीचर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होने की वैल्यू को अच्छे से दिखती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹1.59 लाख से शुरू होती है । इसकी सरकार की सब्सिडी हुई विकल्प दिए गए हैं जो की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्रमोट करने के लिए दिए जाते हैं। यह कीमतस्ट्रेटेजी Disruptor को एक एक सीजन ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद करती है जिसे यंग प्रोफेशनल और वह लोग जो अफॉर्डेबल और सस्टेनेबल ट्रांसमिशन चाहते हैं ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *