महिंद्रा ने अपने SUV XUV 3XO का नया टीचर वीडियो जारी किया है। 30 सेकंड के इस वीडियो में आंशिक रूप से मॉडल के पिछले हिस्से सहितMahindra XUV 3XO के कुछ मेजर हाइलाइट्स को शोकेस किया गया है। रियर सेक्शन की बात करें तो अपकमिंग महिंद्रा xuv300 में एक फूल विड्थ LED टेल लैम्प है जो वर्तमान में दुनिया भर में ट्रेंड में है। टेल लैम्प को करीब से देखने टेल लैम्प को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए डायमंड पेटर्न भी दिखाई देता है।
अपकमिंग महिंद्रा xuv300 की हेडलाइट डायमंड शेप की लगती है
हालांकि डायमंड पेटर्न को महिंद्रा xuv300 की काफी डिजाइन एलिमेंट्स में स्पॉट किया जा सकता है। यह पैटर्न हैडलाइट्स ,फ्रंट ग्लि और सीट्स पर मौजूद है। दरअसल अपकमिंग महिंद्रा xuv300 की हेडलाइट डायमंड शेप की लगती है। बाकी डिटेल की बात करें तो महिंद्रा xuv300 में प्रोजेक्टर एलइडी ,हैडलाइट्स और कॉर्नरिंग लैब के साथ एलईडी फॉगलाइट्स भी हैं जो हेडलाइट प्रोजेक्टर मॉड्यूलर के ठीक नीचे मौजूद है।
xuv300 पहले से ही कंपीटीटर्स की तुलना में बेहतर इंजन ऑप्शन के साथ आता है
अपकमिंग में महिंद्रा xuv3X0 के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर वाइपर ,डायमंड कट एलॉय व्हील से एक नया सेट , लेदर सीट्स और मॉडल का ज्यादा प्रीमियम दिखाने के लिए डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच लाइनिंग दिए गए हैं। अगर अप कमिंग महिंद्रा xuv3x0 महिंद्रा xuv300 का रिप्लेसमेंट निकलता है तो उम्मीद करते हैं कि नया मॉडल पुराने वाले मॉडल इंजन ऑप्शन के साथ आ सकता है। xuv300 पहले से ही कंपीटीटर्स की तुलना में बेहतर इंजन ऑप्शन के साथ आता है।
टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन 115 bhp और 300 nm का टॉर्क पैदा करता
वर्तमान में सुव 3 3X0 1.2 लीटर को चार्ज पेट्रोल इंजन मिलता है जो 108.6 bhp की पावर और 200 nm का tork जनरेट करता है वही जबकि पावरफुल 1.2 लीटर वह चार्ज पेट्रोल इंजन 128.7 bhp की पावर और 230 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसी तरह महिंद्रा xuv300 में मिलने वाला1 पॉइंट 5 लीटर ,टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन 115 bhp और 300 nm का टॉर्क पैदा करता है।
टाटा punch एव टाटा नेक्सॉन ev को टक्करदेगा
ऐसा कहा जा रहा है कि महिंद्रा 6 स्पीड amt गियर बॉक्स को छोड़कर सिक्स स्पीड वाटर और ऑटोमेटिकट्रा ट्रांसमिशन एंड DCT यूनिट दे सकता है टीजर वीडियो के मुताबिक ,महिंद्रा xuv300 29 अप्रैल को लांच किया जाएगा उम्मीद की जा रही है की महिंद्रा का ये नया मॉडल पुरानी महिंद्रा xuv300 का रिप्लेसमेंट होगा। टीजर वीडियो को करीब से देखने से एक सील्ड फ्रंट ग्रिल और एयरो-ऑप्टिमाइज्ड डायमंड-कट अलॉय व्हील्स सामने किए गए हैं। इन बातों पर गौर करें अपकमिंग महिंद्रा xuv300 इलेक्ट्रिक suv हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो हमें उम्मीद है । टाटा punch एव टाटा नेक्सॉन ev को टक्करदेगा।