महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा X पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने X हेंडल पर कई मोटिवेशनल वीडियो भी शेयर करते हैं । हाल ही में उन्होंने X पर एक तस्वीर शेयर की जो खास संदेश दे रही है। इसकी X यूजर भी काफी तारीफ कर रहे हैं। इस तस्वीर में दो बेहद खास नजारे दिख रहे हैं। पहले तो राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का ऊंचा रास्ता और और दूसरा उसके नीचे से निकल रहा बाघ।
ऊंचे राजमार्ग की तस्वीरें का अद्भुत संयोजन
जो तस्वीर आनंद महिंद्रा ने X अकाउंट शेयर की है। उसमें साफ तौर पर एक घना जंगल दिख रहा है जिसमें एक हाईवे निकल रहा है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग 44 है जिसके नीचे बाघ निकल रहा है। हाईवे नीचे से जानवरों के लिए रास्ता बनाया गया। इसकी वजह से जानवरों को सड़क पार्क करने में कोई दिक्कत नहीं आती है। तस्वीर को शेयर करते वक्त महिंद्रा ने लिखा कि ,पेंच टाइगर रिजर्व के माध्यम से nh44 के हिस्से , ऊंचे राजमार्ग की तस्वीरें का अद्भुत संयोजन। इसका निर्माण राजमार्ग के नीचे वन्य जीवन को बिना किसी रूकावट आवाजाही अनुमति देने के लिए किया गया था और यह बाघ इसका फायदा उठा रहा है।
आनंद महिंद्रा के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर यूजर्स काफी दिलचस्पी ले रहे हैं और आनंद महिंद्रा की तारीफ कर रहे हैं। यह तस्वीर टिकाऊ विकास और वन्य जीवन संरक्षण को दर्शाने का काम करती है।
आपको बता दें कि हाल ही में महिंद्रा नेMahindra XUV 3XO को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इस गाड़ी की कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 7.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। गाड़ी की बुकिंग 15 मई से शुरूहोने वाली है।