वैलेंटाइन वीक में 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट में तेजी देते हैं जब आमतौर पर यही होता है। लेकिन आप चाहे तो कुछ और भी कर सकते हैं। फिलहाल हम यहां गिफ्ट की बातें नहीं करेंगे क्योंकि हम तो तेजी और फिल्मों के कनेक्शन के बारे में बताने वाले है।
फिल्मी यकीनन आपने देखी होगी लेकिन लेकिन इस तरह नहीं सोचा होगा जैसा हम आपको बताने वाले हैं। क्योंकि शक्ल से क्यूट दिखने वाले इन टेडी का फिल्मों में इस्तेमाल बहुत ही अलग-अलग तरीकों से हुआ है। चलिए तो अगर टेडी डे पर पार्टनर के लिए कोई गिफ्ट लेकर नहीं है तो साथ में फिल्म देखना भी कोई बुरा ऑप्शन नहीं है।
टेड ( 2012 )
चलिए टेडी डे है तो शुरुआत करते हैं कॉमेडी से भरी ये कहानी की जिसमें जॉन बेनेट नाम के एक शख्स की वजह इसकी बचपन की ख्वाहिश थी कि उसका टेडी बेयर जिन्दा हो जाए ख्वाहिश पूरी होती है तो उसे चुनना पड़ता है कि वह अपना रिश्ता टेडी बेयर के साथ रखना चाहता है या गर्लफ्रेंड लोरी के साथ। अजब गजब मोड लेकर बनी ये कहानी एक शानदार कॉमेडी फिल्म है।
टेड (2015 )
साल 2012 में आई टेडी इतनी पसंद की गई की 2015 में इसका स्किवल भी आ गया। इस फिल्म में टेडी यानी एक टेडी बेयर को शादीशुदा दिखाया गया टेडी और टेमी बच्चा चाहते हैं लेकिन पैरेंट बनने के लिए होने के लिए टेड को कोर्ट में साबित करना होगा कि वह एक जीता जागता इंसान है। खुद अंदाजा लगाइए कि यह फिल्म कितनी शानदार होगी और मजेदार होगी ।
टेड ( 2024 )
हाल में इस नॉटी टेडी की फिर वापसी हुई है। लेकिन इस बार सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल था। मतलबी कैसे टेडी बियर और फिल्म के लीड स्टार की दोस्त इतनी गहरी होती है। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि अगर आपने टेडी डे इनमें से एक फिल्म देख ली तो आपका टेडी डे तो अपने आप शानदार हो जाएगा।
खौफनाक टेडी
अब बात करेंगे उस टेडी की जिंदगी हिंदी फिल्म लवर्स से खूब गालियां पड़ी। उन्होंने इस टेडी को दुनिया का सबसे मनहूस टेडी माना। क्योंकि इस टेडी की वजह से फिल्म में बाद ट्विस्ट आया था। हम आपको बताते हैं कौन सी फिल्म है।
मिस्टर इंडिया
फिल्म का नाम से आपको याद आया की इस फिल्म में टेडी का इस्तेमाल कब और क्यों हुआ था। चलिए हम आपको बताते हैं इस फिल्म में एक सीन होता है जब अनिल कपूर अपने सारे बच्चों के साथ बाहर गए थे। वही ग्रुप की छोटी बच्ची एक टेडी बेयर उठा लेती है टेडी बेयर में बम फिट होता है जोरदार धमाका होता है बच्ची वही खत्म हो जाता है यही वजह है कि इस टेडी को किलर टेडी का नाम पड़ा।