रेलवे मंत्री भी हुए ऑटो वाले की किराया लेने की स्टाइल देख हुए मुरीद ,बोले ‘इसने तो मुझे चकित कर दिया’

Saroj kanwar
2 Min Read

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेंगलुरु केके एक ऑटो चालक की फोटो शेयर की है। जिसने किराया वसूलने के लिए स्मार्ट तरीका आजमाया है वायरल हो रही फोटो में देखा जा रहा है यह ऑटो चालकने UPI भुगतान के लिए QR कोड स्कैनर वाली वॉच पहन रखी है। स्मार्ट देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है हाथ ऊपर करके औटो चालक ने कस्टमर कोQR कोड को स्कैन करने के लिए कहा होगा।

सोशल मीडिया यूजर्स ने ऑटो चालक की आधुनिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की

इस तस्वीर को पहले भी कई यूजर शेयर कर चुके हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट कैप्शन में लिखा ,यूपीआई का स्वैग भुगतान बहुत आसान हो गया। मूल पोस्ट एक X यूजर विश्वजीत ने की थी जिसमें ऑटो चालक की प्रशंसा करते हुए लिखा ,ऑटो अन्ना ने बेंगलुरु में सबसे बढ़िया कदम उठाया। सोशल मीडिया यूजर्स ने ऑटो चालक की आधुनिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की।

कई यूजर्स ने की ,कैसे बेंगलुरु तकनीक-सेवी लाइफस्टाइल की और हर दिन एक कदम आगे बढ़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ,नए भारत की तस्वीर है , ें यूजर ने लिखा ,डिजिटल इंडिया का जादू है। तीसरे ने लिखा , हम इसे डिजिटल इंडिया कह सकते हैं।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया द्वारा 2016 में लॉन्च किए गए यूपीआई ने बैंकों के बीच तत्काल ट्रांसफर की अनुमति देकर भुगतान में क्रांति ला दी है। अपनी सहजता के कारण व्यापक रूप से अपनाई गई तकनीक से रोजमर्रा के लेनदेन जैसे ऑटो राइड के लिए भुगतान करना भी आसान बना दियाहै।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *