SIP के बारे में अधिकतर लोगों की सोच अधिक रिटर्न यानी की के पैसे को दोगुना या इससे अधिक की होती है। लोग SIP करते हैं की उनका निवेश किया हुआ पैसाउनको सुरक्षित भविष्य के लिए अच्छा रिटर्न देगा। लेकिन आपको बता दे की बिना सटीक जानकारी के निवेश काफी जोखिम भरा होता है। वैसे SIP में निवेश करना बुरा नहीं है। लेकिन रिसर्च करना जरूरी है ऐसा ही है ऐसा विकल्प है जिसमें शानदार रिटर्न संभावना है लेकिन डायरेक्टर मार्केट के साथ लिंक होता है तो ऐसे में ये रिटर्न कितना हो सकता है इसकी सटीक जानकारी देना नामुमकिन है लेकिन औसत रिटर्न 10 से 12 फीसदी आमतौर पर SIP में माना जाता है।
खुद से रिसर्च में एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही निवेश करना समझदारी होती है
ऐसे में यदि कोई व्यक्ति 10 साल के लिए हजार हर महीने के हिसाब से SIP में निवेश करता है तो उसको 12 फीसद रिटर्न के आधार पर कितना फायदा हो सकता है इससे जुड़ी संभावित घटना देखेंगे। लेकिन इसके पहले आपको बता दें की कि ये केवल उदाहरण के लिए होगी और SIP में रिटर्न कभी भी फिक्स्ड नहीं हो सकता है। बहुत सी कंपनी मार्केट में जो कहती है कि उनका रिटर्न काफी हाई रहता है लेकिन खुद से रिसर्च में एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही निवेश करना समझदारी होती है।
SIP में 10 साल की निवेश पर 12 फीसदी रिटर्न
आप जानते हैं SIP में रिटर्न स्टेबल नहीं है लेकिन कुछ फंड में आमतौर पर जो की मार्केट के साथ लिंक नहीं है उनमे रिटर्न स्टेबल हो सकता है लेकिन अधिकतर SIP फंड मार्केट में जुड़े होते हैं ऐसे में हम गणना 12 फ़ीसदी पर करते हैं क्योंकि 10 से 12 फ़ीसदी का रिटर्न औसत माना जाता है तो मान लेते हैं कि 10 साल की निवेश पर 12 फीसदी देकर फंड में मिल सकता है तो हर महीने हजार रुपए का निवेश 10 साल के लिए करते हैं। इन 10 सालों के दौरान बिना कोई महीना चुके लगातार निवेश पर राशि 120000 रुपए जमा करने होते हैं और यदि इस राशि पर 12 फीसदी का रिटर्न माने तो तो लगभग 112339 रु का इन 10 सालों में बन सकता है यानी कि कुल जमा एवं रिटर्न को मिलाकर 232339 रु रुपए की राशि 10 साल के बाद हमें मिल सकती है। लेकिन जैसे की आप क्या आपको बता चुके हैं कि sip फंड में निवेश फंड के लिए उनमे उतना ही जोखिम है मार्केट में लगातार बदलाव होते हैं तो जाहिर सी बात हैsip में मिलने वाले फंड में बदलाव होंगे तो फंड में रिटर्न कभी निश्चित नहीं होता। । इसको आपको मान कर निवेश करना चाहिए। अधिक रिटर्न की चाह है तो जोखिम भी लेना होता है।