Ratlam News: रतलाम जिले से सामने आया अमानत में खयानत का बड़ा मामला, मुंबई की कंपनी पर केस हुआ दर्ज 

Saroj kanwar
3 Min Read

Ratlam News: रतलाम जिले से अमानत में खयानत का बड़ा मामला सामने आया है। जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फर्म के साथ मुंबई की कंपनी द्वारा अमानत में खयानत की गई है। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिमला कॉलोनी निवासी मुकेश शर्मा (59) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
इसमें बताया कि मेरी औद्योगिक क्षेत्र में आकार-प्रकार टेक्नो इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से फर्म है। मैंने मुंबई की फर्म इलेक्शाइन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिट के प्रोपाइटर सलमान शेख से 16 सितंबर 2024 को पीवीडी कोटिंग प्लांट मशीन खरीदने के लिए कोटेशन मंगवाया था। उन्होंने 27 मई 2024 को 2 करोड़ 64 लाख 32 हजार रुपए का कोटेशन भेजा। मैंने मशीन खरीदने के लिए लोन लेकर 2 करोड़ 55 लाख रुपए संबंधित फर्म के खाते में डलवाए। बावजूद कंपनी ने हमें मशीन उपलब्ध नहीं करवाई।

एक करोड़ 45 लाख रुपए लेने हैं बाकी

5 फरवरी 2024 को इलेक्शाइन इंजीनियरिंग प्रालि के प्रोपाइटर सलमान व इनके पार्टनरों ने मशीन का 1 करोड़ 64 लाख रुपए का कोटेशन दिया था। हमने मशीन के अतिरिक्त उपकरण खरीदने के लिए सलमान को कॉल किया तो उन्होंने बताया कि अन्य उपकरण खरीदना है तो वे पक्के बिल नहीं दे पाएंगे।

इसलिए उन्होंने अन्य उपकरणों की राशि के साथ नया कोटेशन 2 करोड़ 64 लाख 32 हजार रुपए का भेजा था। साथ ही आश्वासन दिया कि मशीन की सही लागत 1 करोड़ 64 लाख ही है बाकी राशि 18 फीसदी जीएसटी काटकर वापस आपके खाते में लौटा दूंगा। इस पर मैंने सलमान व पार्टनर को 2 करोड़ 55 लाख रुपए का भुगतान किया। इस पर उन्होंने 1 करोड़ 10 लाख रुपए मेरे परिजन के खाते में वापस भिजवा दिए। बाकी 1 करोड़ 45 लाख रुपए लेना बाकी है क्योंकि उन्होंने अब तक मशीन की डिलीवरी नहीं की है। उन्होंने 29 मई 2025 को बताया कि वो मशीन खरीदने का सौदा निरस्त कर रहे हैं।

अमानत में खयानत का केस हुआ दर्ज

टीआई गायत्री सोनी ने बताया कि सलमान शेख व इसके 2 पार्टनर समेत 3 आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई ध्यानसिंह सोलंकी को सौंपी है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *