हम यह मानते हैं कि पुराने नोट कादबदबा चल रहा है। अगर आपके पास पुराने जमाने के नोट और सिक्के हैं तो बेचकर अच्छी खासी तगड़ी कमाई की जा सकती है। लेकिन कभी सुना है कि नए नोट पर भी बोली लगती है। जी हां ,अगर आपके पास नया नोट अभी चल रहे हैं। ऐसे नोट का भारतीय और ग्लोबल मार्केट में सिर्फ एक ₹20 का नोट तो उसे ढाई लाख रुपए दिया जा रहा है जबकि नई वाली 500 की नोट 5 लाख हो रही है लेकिन यह खास नोट 5 लाख में सेल होती है। लेकिन यह नोट खास होती है ,इनके सीरीज नंबर की वजह से इनका प्राइस है लेवल पर जाता है।
20 और 500 की नोट बिक रही लाखो में
दरअसल इन दिनों इनस्टाग्राम पर delhi_say पर दिल्ली से अकाउंट हैंडल पर एक रील खूब वायरल हो रही है। इसमें देखा गया कि पुराने नोट नहीं बल्कि नए नोट भी लाखों मेंबेचे जा रहे हैं। अगर आपके पास नई वाली 00786 नंबर की ₹20 की नोट है तो बताया जा रहा है कि इस नोट के आपके ढाई लाख रुपए मिल रहे हैं जबकि ₹500 की ऐसी नोट है जिस पर सीरीज नंबर 123456 लिखा हुआ है तो वह 5 लाख में सेल होती है।
100 रूपये की नोट लाखो में
अगर किसी के पास ₹100 की 00786 है 123456 वाली नोट है तो उसको आप ₹3 लाख के करीब बेच सकते हैं। यह नंबर कुछ लकी नंबर माने जाते हैं या फिर इस नंबर के नोट जल्दी नहीं मिलते हैं। इस वजह से नोट इकट्ठा करने का शौक रखने वाले लोग लाखों में ऐसी नोट को खरीदना पसंद करते हैं । अगर आप चाहे तो delhi_say अकाउंट इनस्टाग्राम पर जाकर विजिट कर सकते है। जिसमे आपको देखने को मिल जायेगा की पैसा भी बिकता है।