MP के इस जिले में लगाएगी पांच कंपनियां का उद्योग, लैदर पार्क तैयार कराने हेतु 160 करोड़ होंगे खर्च

Saroj kanwar
4 Min Read

New Industries Update MP: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर स्थित सीतापुर में लैदर पार्क में काम करने के लिए दो कंपनियों ने एमपीआईआईडीसी ने 268 एकड़ सरकारी जमीन की रजिस्ट्री करा ली है। कोलकाता व आगरा की कंपनी जून 2026 तक अपने उत्पाद बनाना शुरू कर देंगी। दो कंपनियों के अलावा तीन और कंपनी भी अपने उद्योग लगाने के लिए जमीन पाने की कार्रवाई में लगी हैं। पांच कंपनियों के उत्पादन के लिए 1120 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

सीतापुर में लैदर पार्क तैयार कराने हेतु 160 करोड़ होंगे खर्च

सीतापुर में लैदर पार्क तैयार कराने के लिए 61 एकड़ जमीन पर 160 करोड़ रुपए की लागत से सड़क, नाली, ड्रेनेज, पुलिया, वाटर सप्लाई, स्ट्रीट लाइट, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट समेत बाउंड्रीवॉल के निर्माण शुरू कराए जा रहे हैं। भोपाल की कंपनी को सितंबर 2026 तक सभी काम पूरे करके हैंडओवर करना है। आईआईडीसी के कार्यपालन यंत्री सीपी उपाध्याय ने बताया कि लैदर पार्क के लिए 1000 प्रतिवर्गमीटर साइन के 10 प्ले एंड प्लग सैडस तैयार कराए जा रहे हैं। इन सैडस में कोई भी उद्योग मशीनरी लेकर आए और फुटवियर का उत्पादन शुरू कर सकेगा।

लैदर पार्क में ये रहेंगी सुविधाएं

कंपनियों को लैदर पार्क में बिजली व पानी की सुविधा मौके पर उपलब्ध कराई जाएगी। लैदर पार्क में काम करने वाले पुरुष व महिला श्रमिकों के रहने के लिए दो हॉस्टल बनाए जा रहे हैं। लैदर पार्क में काम करने वाले कर्मचारियों की चिकित्सा के लिए एक हैल्थ सेंटर भी बनवाया जा जा रहा रहा है। है।। श्रमिकों के विश्राम करने के लिए रेस्टरूम के निर्माण का काम भी चल रहा है। बैंक से लेकर डाकघर व अन्य दफ्तरों के लिए कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण भी कराया जा रहा है। लैदर पार्क एरिया में एक कन्वेंशन सेंटर की सुविधा भी दी जाएगी। इसमें कोई भी ऑफिस अपने उत्पादों का डिसप्ले कर सकता है या प्रदर्शनी लगा सकता है। अब तक 45 फीसदी सिविल वर्क पूरा हो चुका है।

कोलकाता की कंपनी शू लेस बनाएगी

कोलकाता की स्काईकॉर्प कंपनी ने एमपीआईआईडीसी से सीतापुर लैदरपार्क में उद्योग लगाने के लिए 35.99 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली है। बारिश के बाद कंपनी अपने उद्योग की स्थापना का काम शुरू करेगी। जून 2026 के अंत तक कंपनी कोरिया की बू यंग कंपनी के साथ मिलकर वहां अपना उत्पादन शुरू करेगी। कंपनी मध्यप्रदेश में शूलेस का उत्पादन करेगी। खासतौर पर खिलाड़ियों व युवाओं की पसंद शूलेस बनाए जाएंगे। उद्योग में 300 लोगों को रोजगार देने की योजना है।

कंपनियां करेंगी सरकारी सप्लाई और बनाएगी सेवा के शू

अशोक फुटवियर कंपनी आगरा के संचालक सिद्धार्थ गुप्ता का कहना है उनकी कंपनी सीतापुर में 3 करोड़ रुपए से सेना के शू से लेकर गवर्नमेंट सप्लाई के जूते तैयार करेगी। जून 2026 तक सीतापुरा लैदर पार्क में हमारा प्लांट उत्पादन शुरू करने की स्थिति में आ जाएगा। कंपनी ने भी 0.72 एकड़ जमीन कर रजिस्ट्री करा ली है। कंपनी में 100 लोगों को काम मिल सकेगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *