अगर आप खेती सेअच्छी खासी आमदनी करना चाहते है ,मतलब की लाखों करोड़ों में खेलना चाहते हैं तो वह भी कम जमीन में बिना मेहनत के एक बार पौधे लगा देंगे तो कुछ साल बाद खुद-ब-खुद पैसे आने लगेंगे तो महोगनी के पेड़ लगा सकते हैं। 50000 से अधिक की कमाई देता है अगर एक एकड़ में 100 पेड़ भी लगा लेते हैं तो इस हिसाब से 50 लाख की कमाई पक्की है। यह सही तरीके से पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका है। बस पेड़ो की देखरेख करते रहना है। अगर आप इसके लिए इच्छुक है तो बता दे की 28% की छूट के बाद इसके पौधे मिलते हैं जिन्हें घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। वो भी सरकारी संस्था से। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।
नेशनल से कॉरपोरेशन नेटवर्क पर पोस्ट शेयर किया है
दरअसल हम बात कर रहे है राष्ट्रीय बीज निगम की (नेशनल सीड कॉरपोरेशन) , यहां पर महोगनी के पौधे 28% की छूट के बाद दिए जा रहे हैं। यहां पर ऑनलाइन पौधे मंगाने की आपको सुविधा मिल रही है। ओएनडीसी के ऑनलाइन से मांगने के पौधे खरीदे जा सकते हैं। घर बैठे ऑर्डर कर लेंगे आपको आराम से डिलीवरी मिल जाएगी । पौधे लेने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा । नीचे लगी पोस्ट में आप देख सकते हैं कि नेशनल से कॉरपोरेशन नेटवर्क पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें सारी जानकारी दी गई है।
यहां पर क्यूआर कोड भी है। चली आपको उसकी कीमत बताते हैं।महोगनी के एक पौधे से 50000 की कमाई होगी। इस हिसाब से इस पौधे की कीमत भी रहती है। क्योंकि इसके पौधे की लकड़ी मजबूत होती है जिसे सजावटी समान , प्लाईवुड ,फर्नीचर ,जहाज , मूर्ति की आदि बनाई जाती है। इसलिए अगर राष्ट्रीय बीज निगम से पौधे खरीदने हैं तो 600 रूपये में एक पौधा मिलेगा ये कीमत 28 फ़ीसदी छूट के बाद निर्धारित की गई है। ऊपर लिखी पोस्ट में स्टोर को लिंक भी दी गया जिस पर क्लिक करके आर्डर कर सकते हैं।