सामुद्रिक शास्त्र बड़े ही काम की चीज है। यह आपके शरीर की बनावट और चिन्ह के आधार पर आपका भविष्य बता देता है। इससे आप किसी भी शख्स के व्यक्तित्व का भी पता लगा सकते हैं। अपने शरीर पर बने तिल के आधार पर अपने भविष्य के जानने के बारे में कई बार पढ़ा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके कान पर मौजूद बाल भी कुछ संकेत देते है ये आपके बारे में कुछ बताते हैं।
कान पर बाल होना
सामुद्रिक शास्त्र माने तो जिन लोगों के कान पर बाल रहते हैं भाग्यशाली होते हैं। यह जीवन में सफलता कास्वाद चखते है उनका करियर काफी अच्छा रहता है। ऐसे व्यक्ति में बहुत साडी पर्सनालिटी के होते हैं यह जहां भी जाते हैं लोगइनसे आकर्षित होते हैं। उनके बहुत दोस्त होते हैं अपने फ्रेंड सर्कल में फेमस रहते है हर कोई इसे दोस्ती करना पसंद करता है। ये खुशमिजाज होते हैं।
कान के बाहर बालों का निकला होना
समुंद्री शास्त्र के मुताबिक, यदि किसी व्यक्ति के बाल कान के अंदर से बाहर की तरफ निकले हैं तो यह शुभ होता है। ऐसे लोगों का भाग्य हमेशा साथ देता है। पैसों के मामले में उनकी किस्मत बहुत अच्छी रहती है। इन्हें जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं रहती है पैसा इनके पास खुद चल कर आता है यह अपने हुनर से लोगों का दिल जीत लेते है इनके काम की हमेशा प्रशंसा होती है।
कान पर लंबे बालों का होना
जिन लोगों के कान के बाल लंबे होते हैं वह बहुत अच्छे प्रतिभाशाली और व्यक्तित्व के होते हैं। इन लोगों में भगवान की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती किस्मत इनका भरपूर साथ देती है। ये जिस काम में हाथ डालते हैं वह पूर्ण हो जाता है। करियर को लेकर इनका भाग्य अच्छा रहता है। ये जीवन में बहुत तरक्की करते हैं।