हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। आप हँस हँस कर लोटपोट हो जायेंगे।
एक लड़की ने बस स्टॉप लड़के को देखा
और मोहित होकर बोली ‘आई लव यू’
लड़के ने लड़की के सर पर उसी का दुपट्टा रखा ,
और बोला पांच वक्त की नमाज पढ़ा करो प्यार मोहब्बत में कुछ नहीं रखा है।
इस कागज पर एक दुआ लिखकर दे रहा हूं उसे सोने से पहले रोज पढ़ लिया करो।
लड़के ने कागज लिखकर लड़की को पकड़ा।
बस आई और वो निकल गया ,
शर्मिंदा लड़की ने कागज खोलकर कर देखा तो उसमें लिखा था।
अकल की अंधी पिटवायेगी क्या ,
पीछे मेरी बीवी खड़ी थी में यह मेरा मोबाइल नंबर है।

साली अपने भोले भलाई जीजा से –
जीजू लाइफ में इतना भी शरीफ मत रहो।
थोड़े बहुत कांड किया करो –
जीजा -वह क्यों
साली – क्योंकि बुढ़ापे में गंगा जाकर क्या DHOAGE – कच्छ।
पत्नी पति से -बताओ वह कौन सी चीज है तुम रोज देख सकते हो
पर तोड़ नहीं सकते ,
पति -में नहीं बताऊंगा
पत्नी -बोलो न प्लीज
पति- तुम्हारा मुंह
पति अब हॉस्पिटल में एडमिट है

भिखारी- जनाब मैं कोई मामूली भिखारी नहीं हूं.
मैंने ‘रुपये कमाने के 100 तरीके’ नाम की एक किताब लिखी है.
राहगीर- तो फिर तुम भीख क्यों मांगते हो?
भिखारी- क्योंकि ये उस किताब में बताया गया सबसे आसान तरीका है