आखिर ओवर में रोहित ने ऐसे छीन ली पंजाब के हाथ आयी हुयी जीत ,मैदान पर रोहित शर्मा -हार्दिक पंड्या के जश्न का वीडयो हुआ वायरल

Saroj kanwar
3 Min Read

मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की आक्रामक पारी से 7 विकेट पर 192 रन बनाने के बाद पंजाब किंग्स 19.1 ओवर में 186 रन पर आउट कर दिया। इस जीत से मुंबई 7 मैच में तीन जीत में सातवे नम्बर पर पहुंच गयी जबकि 7 मैचों 2 जीत के साथ पंजाब नोवे पायदान पर खिसक गया। पंजाब की टीम 14 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन आशुतोष और शशांक सिंह की ताबड़तोड़ बलबाजी के दम पंजाब को जीत के करीब पहुंचा दिया था।

आशुतोष ने अपनी पारी में 7 छक्के और २ चौके लगाए

आशुतोष ने अपनी पारी में 7 छक्के और २ चौके लगाए। उन्होंने आठवे ओवर में हरप्रीत बराड़ के साथ में 32 गेंद में 57 रन की साझेदारी की। मुंबई इंडियंस के पंजाब के ऊपर हासिल 9 से जीत कोई आसान काम नहीं था। एक पल ऐसा था जब लगा कि पंजाब ने मैच पर पकड़ बना ली और उसके बाद आखिरी ओवर में आकाश मधवाल को गेंदबाजी thmaate समय रोहित शर्मा से हार्दिक पांड्या सलाह लेते नजर आए और रोहित शर्मा के फैसले ने मैच के हालात से एकदम ही मोड़ दिए।

आकाश मधवाल को रोहित को समझाते हुए रणनीति पर गेंदबाजी की

आखिरी ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी लिए हुए आकाश मधवाल को रोहित को समझाते हुए रणनीति पर गेंदबाजी की। लेकिन मुकाबला का वह ऐसा मोड़ था जहां मुंबई को जीत के लिए एक विकेट और पंजाब को जीत के लिए 12 रनों की तलाश थी। क्रीज पर रबाडा थे दो गेंद में सात रन बनाकर उपस्थित थे जिसमें एक छक्का भी शामिल था और वहां से जीत को मुंबई की झोली में डालना कहीं ना कहीं आकाश मधवाल की सूझबूझ और रोहित की सलाह ने कमाल कर दिया।

आईपीएल के द्वारा एक पर पोस्ट किए गए वीडियो में मुंबई इंडियंस की जीत हासिल करने केबाद हिटमैन और मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दहाड़ते हुए नजर आए तो वहीं ईशान किशन क्रीज पर जोर-जोर से उछलते हुए नजर आए। लेकिन इन सबके बीच हार्दिक पांडे और रोहित शर्मा का गले मिलना मुंबई इंडियंस के फैन्स को टूर्नामेंट के आने वाले मुकाबले के लिए एक शुभ संकेत के तौर पर देखा जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *