भारत दुनिया की सबसे बड़े मोटरसाइकिल बाजार में से एक है। यहां पर हर 2 साल हर साल दो पहिया वाहनों की बिक्री करोड़ों में दर्ज होती है उसकेसाथ ही बाइक की चोरी के मामले की बड़ी संख्या में दर्ज होते हैं जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह अपनी बाइक को सुरक्षित रखते हैं।
बाइक के लिए सबसे खरीदे बढ़िया ताले
बाइक की सेफ्टी के लिए मजबूत और विश्वसनीय मोटर साइकिल ताला खरीदें। इसके लिए आप U-शेप और डिस्क लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुनिश्चित करें की ताला कठोर स्टील से बना हो ताकि उसे काटा या फिर छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।
सही पार्किंग प्लेस का करे चुनाव
अपने बाइक को हमेशा उस जगह पर पार्क करें जहां पर अच्छी सी तरह से रोशनी आती है उसके साथ ही लोगों का आगमन में बना रहे। चोर उन बाइक को निशाना कम बनाते हैं जो आसानी से दिखाई देती है इसके साथ ही अपनी बाइक को किसी कवर से ढककर भी रख सकते हैं।
बाइक में लगाए कई ताले
अपनी बाइक को चोरों से बचाए रखने के लिए कई टालो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। U-लॉक का इस्तेमाल टायरों को लॉक करने के लिए कर सकते हैं इसके साथ ही बाइक के पीछे वाले टायरों को भी लॉक करने के लिए ताला लगा सकते हैं।
बाइक में लगाए अलार्म सिस्टम
बाइक को चोरो से बचाने के लिए बाइक मोटरसाइकिल अलार्म सिस्टम ले सकते हैं। अगर बाइक से कोई छेड़छाड़ करता है तो अलार्म तेजी से बजने लगता है। एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए सेंसर और रिमोट कंट्रोल फीचर्स वाले मॉडल का चुनाव करें।
बाइक में लगा ट्रैकिंग डिवाइस
अपने बाइक पर जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगा सकते हैं। आपकी बाइक चोरी हो जाती है तो आप इस डिवाइस की मदद से अपनी मोटरसाइकिल को ट्रैक कर सकते और अपनी बाइक को जल्दी से वापस पा सकते हैं।