भारत की टू व्हीलर सेक्टर में आज की युवा की पहली पसंद रॉयल एनफील्ड की बाइक्स है जिसकी सेल मार्केट में जमकर है यह सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली बाइक में .रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350, मेटियोर 350 जैसे मोटरसाइकिल का नाम शामिल हैं। अभी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और उसे मिलिट्री सिल्वर कलर को पसंद करें तो आपके लिए खबर बुरी साबित हो सकती है क्योंकि रॉयल एनफील्ड ने 2025 के लिए धाकड़ कलर ऑप्शन को बंद कर दिया। हालांकि इसके डिजाइन और फीचर्स को बरकरार रखा है।
अब मिलेंगे सिर्फ ये कलर ऑप्शन
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में मिलेगें ये तीन मेन कलर
मिलिट्री रेड और मिलिट्री ब्लैक: एक्स-शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये।
स्टैंडर्ड मैरून और स्टैंडर्ड ब्लैक: एक्स-शोरूम कीमत 1.97 लाख रुपये।
प्रीमियम ब्लैक गोल्ड: एक्स-शोरूम कीमत 2.16 लाख रुपये।
मिलिट्री सिल्वर कलर मॉडल जो जनवरी 2024 में 1.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च की गई थी। जिसे आप बंद कर दिया गया है।
क्यों बंद हुआ मिलिट्री सिल्वर मॉडल
मिलिट्री सिल्वर मॉडल को बंद करने का सबसे बड़ा कारण सितंबर 2024 में लांच हुई Battalion Black वेरियंट एंट्री होने को बताया जाता है 1.74 लाख के लिए लांच हुई।Battalion Black के आने से मिलिट्री सिल्वर की डिमांड में कमी होने लगी थी जिस कंपनी का घाटा हो रहा था जिसके चलते इसे बंद करने का फैसला किया गया।
इंज और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के फीचर्स की बात करे तो इसमें इसमें 349cc J-सीरीज इंजन की पावर मिलेगी। 5 स्पीड गियरबॉक्स, टाइगर आईज पायलट लाइट्स और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जो इस बाइक को खास बनाने में मदद करते हैं।