आजकल की लाइफ स्टाइल और स्क्रीन पर अधिक समय बिताने से आंखों में परेशानी होने लगती है जिससे लोगों को बेहद ही कम उम्र में चश्मा लगाना पड़ता है। लैपटॉप मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर अधिक समय बिताने की वजह से कम उम्र में आपकी आंखों में मोटे-मोटे चश्मा का बोझ उठना पड़ता है। लोग अक्सर इस तरह के सवाल करते हैं कि वह अपनी आंखों पर लगे मोटे चश्मा को किस तरह से उतार सकते हैं। तो कमजोर नजर को तेज करने वाले की ओर आंखों की रोशनी बढ़ाने वाले फूड के सेवन से आप अपनी नजरों को तेज कर सकते और आंखों पर लगे चश्मे को हटा सकते हैं।
कई बार चश्मा लगाने से आंखों में निशान पड़ जाते हैं जो देखने में खराब लगता है तो सवाल उठता है कि आप अपने नाक पर कांच के निशान से छुटकारा कैसे पा सकते हैं। सबसे पहले ऐसा मानना जरूरी है कि चश्मा के निशान किस कारण से होते हैं। आंखों में चश्मे के निशान कैसे हटाए और नाक का निशान ठीक होने में कितना समय लगता है तो चलिए इन सवालों के जवाब में आप इन दागों को बिना किसी साइड इफेक्ट के हटा सकते हैं जिसके लिए घरेलू उपचार किया जा सकते हैं।
चश्मे से हुए निशानी हटाने के उपाय
एलोवेरा
एलोवेरा आंखों से चश्मा का निशान हटाने में मदद करता है। इसे आसानी से इन निशानों को हटाया जा सकता है। एलोवेरा में मौजूद एंटी एजिंग गुण निशान और सूजन को कम करते हैं। एलोवेरा को जिस जगह निशान है वह 10 मिनट लगाकर छोड़ दे फिर उंगलियों को मसाज करते हुए पानी से साफ कर ले। यह न सिर्फ दाग को हटा देगा बल्कि आपकी स्किन को भी नमी मिलेगी।
नींबू का रस
नींबू का रस लगाने से भी स्किन की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। नींबू के रस को चश्मे के निशान वाली जगह पर लगे और 10 मिनट बाद पानी से साफ कर ले। नींबू के रस में मौजूद ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज दाग धब्बों को कम चेहरे में निखार लाती है। नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं जो स्किन को हेल्दी रखते हैं।
खीरा
खीरा से नाक के निशान हटाए जा सकते हैं निशान हटाने के लिए खीरे के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर निशान वाली जगह पर रखे फिर पेस्ट बनाकर लगाए। 10 मिनट बाद पानी से धोकर साफ कर ले। खीरा स्किन कूलिंग इफेक्ट बढ़ता है। खीरा से स्किन में चमक बढ़ जाएगी।