धान की फसल की अवशेषों की इन-सीटू और एक्स-सीटू प्रबंधन के लिए अवशेष प्रबंधन के लिए हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन दिन शुरू हो गए है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन तिथि:- 20/9/2024.
अंतिम तिथि:- 30/11/2024.
जरूरी बात -जिस किसान भाई ने फसल की अवशिष्ट को खेत के अंदर सुपर सीडर एवं प्लो, रूटावेटर या अन्य किसी यंत्र से जमीन के अंदर मिलाया है वह किसानजब भी ये प्रक्रिया मौके की फोटो जीपीएस लोकेशन के साथ हर एक व्यक्ति लेकर अपने पास रख ले ।
डिपार्टमेंट में जब फार्म जमा किया जाए तब यह फोटो फार्म के साथ लगानी है। ‘मेरी फसल मेरा पोर्टल ‘पर धान फसल का पंजीकरण होने अनिवार्य है ।
जरूरी दस्तावेज
फैमिली आईडी
मेरी फसल मेरा ब्यौरा प्रिंट
आधार कार्ड
पेन कार्ड
बैंक कॉपी
बेलर स्लिप