मजेदार जोक्स :पति -क्या तुम मेरे जीवन का चाँद बनोगी….

Saroj kanwar
1 Min Read

संता -सुबह पड़ोसन बोल रही थी कि ,
मेरे पेट में चूहे दौड़ रहे हैं
बनता -तो फिर तुमने क्या किया ?
संता – मैंने उसेचूहे मारने की दवा खिला दी ,
2 घंटे से सो रही है थैंक यू भी नहीं बोलै ।

सोनू स्कूल में गधा लेकर आया।
टीचर -यह क्यों लेकर आए हो ,
सोनू में आप ही तो कहती हो की कि मैं बड़े से बड़े गधो को इंसान बनाया ,
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए।

मास्टर जी -लड़कियां अगर पराया धन होती है तोलड़के क्या होते हैं।
पप्पू -सर लड़के चोर होते हैं।
मास्टर जी -वो कैसे ,
पप्पू – क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराया धन पर होती है।

एक चतुर महिला ने फेसबुक पर लिखा ,
मन को वश में करना सीख रही हूं ,
आजकल शिमला जाने का मन होता है तो शिमला मिर्च खा लेती हूं ,
मसूरी जाने का मन होता है तो मसूर की दाल खा लेती हूँ ,
और उधमपुर जाने का मन होता है तो घर में उधम मचा देता हूं।

पति- क्या तुम मेरे जीवन का चांद बनोगी?
पत्नी (खुश होकर)- हां जानू…!
पति- बहुत खूब, तो मुझसे 384,400 किलोमीटर दूर रहो…!!!
फिर पति की हुई जोरदार कुटाई..

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *