Alto की कीमत में Fortuner वाले फीचर! ₹52,370 की एसेसरीज के साथ 30Km का माइलेज, Brezza Urbano Edition हो गई लॉन्च

Saroj kanwar
2 Min Read

मारुति सुजुकी ने अपने लोकप्रिय SUV Brezza का नया Urbano एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन गाड़ी की शुरुआती कीमत कीमत ₹8,49,000 रखी गयी है। Urbano Edition में कई आकर्षक एसेसरीज शामिल है जो इसे और भी खास बनाती है। मारुति सुजुकी इस गाड़ी के साथ भारतीय suv में सेंगमेंट की गाड़ी में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

एक्सपर्ट्स ने इस गाड़ी को रिव्यू देते हुए कहा है कि , यह गाड़ी इतनी कम कीमत में फॉर्च्यूनर गाड़ी जितने फीचर्स प्रदान कर रही है। इसके अंदर हम पावरफुल इंजन भी दिया जाता है।

फीचर्स

अर्बन एडिशन को अलेक्सा और वीसी वेरिएंट से पेश किया गया। इस स्पेशल एडिशन के कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं जैसे कि रियर पार्किंग कैमरा, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर्स और फ्रंट फॉग लैंप्स। इन एक्सेसरीज़ की कीमत अलग से खरीदने पर ₹52,370 तक हो सकती है, लेकिन Urbano Edition के साथ ये केवल ₹15,000 में उपलब्ध हैं।

VXi वेरिएंट में कई नए फीचर्स जोड़े गए जिसमें डैशबोर्ड अपग्रेड, मेटल सील गार्ड और 3D फ्लोर मैट शामिल है और इन सभी एक्सेसरीज की कुल कीमत ₹26,149 होती है लेकिन Urbano Edition के तहत ग्राहक इन्हें केवल ₹3,500 में प्राप्त कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *