budget 2024 ;बजट में महिलाओ के साथ युवाओ और किसानो को मिला खास तोहफा ,सोने चांदी के भाव में भी हुयी इतनी कमी

Saroj kanwar
3 Min Read

मुख्यमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार ने 23 जुलाई को लगातार सातवीं बार बजट पेश किया। सीतारमण 1 घंटे 23 मिनट की बजट में युवा ,गरीब ,महिलाओं और किसानो को ध्यान में रखते विशेष 9 सूत्रीय योजनाओं का ऐलान किया है । बिहार को 58.9 करोड रुपए आंध्र प्रदेश को 15000 करोड रुपए की मदद मुहैया करने की घोषणा की है। न्यू टैक्स रिज्यूम चुन्नी वाले करदाताओं को भीमामूली रहती हैविद्युत मंडल यूनिवर्सिटी को ध्यान में रखते विशेष योजना बिहार को 58 पर 2000 करोड रुपए आंध्र प्रदेश का 15000 करोड रुपए की मुहैया मदद करने के घोषणा की है। न्यू टैक्स रिजीम चुनने वाले करदाताओं को भी मामूली राहत मिली है।

किसानो के लिए एलान

केंद्रीय बजट 2024 में कृषि और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड रुपए आवंटित किये गए है। इसके साथ ही 6 करोड़ किसानो की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लायी जाएगी। पांच राज्यों में नए किसान क्रेडिट जारी किए जाएंगे ।

महिलाओ और लड़कियों के ये एलान

महिलाओं लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड रुपए प्रावधान किया गया साथ ही कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल और शिशु ग्रह बनाए जाएंगे।

क्या-क्या हुआ कम

कैंसर ,दवा ,सोना चांदी ,प्लैटिना ,मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर ,बिजली के तार ,एक्स-रे मशीन, सोलर सेट्स , लेदर और सी फूड्स सस्ते किए गए हैं।

वेतनभोगी कर्मियों को राहत

वहीं नई टेक्स रिजीम में 3 75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री 17.5 हजार का फायदा। फैमिली पेंशन पर भी टैक्स छूट 15000 रुपए से बढ़कर 25000 हुई है।

युवाओ के लिए खास

केंद्रीय बजट 2024 में युवाओं के लिए रोजगार में कौशल प्रशिक्षण से जुडी पांच योजना के लिए 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

एजुकेशन लोन में छूट – जिन्हे सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है उन्हें 10 लाख रुपए से ज्यादा का एजुकेशन लोन मिलेगा। लोन का 3% तक पैसा सरकार देगी।
टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप – इसके साथ ही सरकार 500 शीर्ष कंपनियां एक करोड़ युवाओंको इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने की योजना शुरू करी है। इस योजना में ₹5000 प्रतिमाह और मानदेय ₹6000 के एक मुस्त सहायता राशि दी जाएगी।
पहले नौकरी करने वालों के लिए – पहली जॉब ज्वाइन करने वाली युवाओ के लिए ₹100000 से कम सैलरी होने पर ऐप में ₹15000 की मदद तीन किस्तों में दी जाएगी।
वही मुद्रा योजना के तहत दिया जाने वाले लोन की रकम 10 लाख से बढ़कर 20 लाख रुपए की गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *