Bollywood Superhit Song: हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकार माधुरी दीक्षित आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. माधुरी ने बचपन से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. 90 के दशक में माधुरी ने कई सुपरहिट फिल्में दी है.
माधुरी के गाने आज भी सुपरहिट है. जब लोग माधुरी को फिल्मों में गाने पर डांस करते हुए देखते है तो लोग नाचने और सीटी बजाने के लिए मजबूर हो जाते है. आज हम आपको माधुरी का सपसे हिट गाने के बारे में बता रहे है जो आज भी लोगों की पहली पंसद है.
माधुरी के इस गाने में दिलकश अदाएं अदाएं, उसकी चाल और उसकी आंखों से झलकते प्यार ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. ये गाना साल 1990 में आई फिल्म ‘सैलाब’ का सबसे फेमस और क्लासिक गाने ‘हमको आज कल है इंतजार’ की बात कर रहे है.
इस गाने को अनुपमा देशपांडे ने गाया था, बप्पी लाहिरी ने म्यूजिक दिया था और जावेद अख्तर ने इसके बोल लिखे थे. इस गाने की कोरियोग्राफी सरोज खान ने की थी. इस गाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
गाने नें माधुरी दीक्षित अपने दिलकश अदाओं का जादू चलाती नजर आई थीं. इस गाने को कई बार टीवी शोज, डांस रियलिटी प्रोग्राम्स और सोशल मीडिया पर बार-बार रीक्रिएट किया गया है.
इस गाने के बाद उन्हें लोग ‘डांसिंग क्वीन’ के नाम से जानने लगे. इस गाने में माधुरी ने अपने पारंपरिक लावणी डांस से इस गाने को हमेशा के लिए आइकॉनिक डांस नंबर बना दिया.
इस गाने को आज भी खूब पंसद किया जाता है, जितना 35 साल पहले किया जाता था. सोषल मीडिया पर लोग इस गाने पर खूब रील्स बनाते है.