महिंद्रा की xuv 700 के एक और वेरियंट ने मारी मार्केट में एंट्री ,ये 7 सीटर कार आ रही है एकदम कम कीमत में

Saroj kanwar
3 Min Read
Screenshot

महिंद्रा कंपनी की भारत में गाड़ी के लिए काफी मशहूर है। महिंद्रा कंपनी में इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप का तेजी से बढ़ा रहे हैं। XUV 700 MX AT एक स्ट्रेजिक कदम है। महिंद्रा का xuv700 सेगमेंट में एक वाइडर ऑडियंस को कैरेक्टर करने के लिए है यह नया वेरिएंट एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा प्रदान करता है । MX ट्रिम जो अफॉर्डेबिलिटी और प्रैक्टिस के लिए जाना जाता है।

डिजाइन

गाडी का डिजाइन उसके मैन्युअल वेरिएंट जैसा ही होगा। इस गाड़ी में बोल्ड और मस्कुलर लुक हो सकता है जिसे महिंद्रा को परमानेंट ग्रिल होगा। इस गाड़ी के स्लीक एलईडी हेडलाइट और शॉर्प कैरेक्टर लाइन इस गाड़ी की लोक को अपीलिंग और मॉर्डन बनाते हैं।

फीचर

XUV 700 mx AT में कई फीचर्स होने की उम्मीद है जो कंफर्टर कन्वेंस के हिसाब से होंगे। इस गाड़ी में डैशबोर्ड पर एक 8 इंच टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम हो सकता है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल का रिफ्लेक्टिविटी के साथ आएगा जो सफर के दौरान इंटरनेट नोटिफिकेशन जैसे फीचर उपलब्ध करवाएगा।

परफॉर्मेंस

गाड़ी के परफॉर्मेंस की बात करें तोsuv 700 MX AT अपने सेंड मैन्युअल वेरिएंट को पावरट्रेन इस्तेमाल करेगा। इसका मतलब है यह एक 2.0 लीटर 380 NM टॉर्क बनाता है लेकिन सबसे बड़ा फर्क यही होगा कि आप इसमें स्मूथ और एफिशिएंट 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होगा जो पहले सिक्स स्पीड मैनुअल के गियर बॉक्स की जगह पर दिया जाएगा। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से मैन्युअल गियर बचने की जरूरत खत्म हो जाएगी जो सिटी ट्रैफिक मेंएक रिलैक्स्ड और कम्फर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगा। हालांकि xuv 700 mx AT की एग्जिट नंबर अभी तक रियल नहीं हुए हैं। टॉप स्पीड मैनुअल वेरिएंट के बराबर होने की उम्मीद है जो लगभग 190 kmph की हो सकती है।

xuv 700 mx at का सबसे महत्वपूर्ण एस्पेक्ट इस गाड़ी की स्ट्रैटेजी प्राइसिंग है। इस गाड़ी की कीमत mx मैन्युअल वेरिएंट से लगभग 2 लाख ज्यादा हो सकती ह। यह कीमत बढ़ाने के बाद में suv 700 mx at बजट उन ग्राहकों के लिए आकर्षित विकल्प बन सकती है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कन्वेंस चाहते हैंबिना कोई भी ज्यादा पैसे खर्चे। अगर बात इस गाड़ी की शुरुआत की कीमत की करें तो इसकी की शुरुआती कीमत₹ 13.99 लाख (एक्स-शोरूम)के आस-पास हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *