अगर आप बजट में कार खरीदने के बारे में या फिर सिर्फ सीखने के लिए सस्ते में कोई अच्छी कार चाहते हैं तो आज हम आपके लिए सनरूफ वाली अल्टो कार लेकर आए है। अगर आपके घर में किसी को सीखने के लिए कार चाहिए इसके बाद आप न्यू कर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह मौका आपके हाथों से नहीं जाने देना चाहिए। इन दिनों सनरूफ वाली और अच्छे तरीके से चलने वाली मारुति अल्टो कार मात्र 40 हजार रूप्ये सेल हो रही है। अगर आप यह मारुती अल्टो कार खरीदने का मुड बना चुके है तो यह कार आपको कहा से मिलेगी आइये जान लेते है।
मारुति अल्टो केवल 40000
दरअसल इन दिनों इंस्टाग्राममें tarun_aggarwal21 पर नाम के अकाउंट पर सनरूफ वाली वाली मारुति अल्टो कार सेल की गई है। अगर आप उस कार को खरीदना चाहते हैं तो दिए गए इनस्टाग्राम अकाउंट पर आपको विजिट करना है। यहां पर आपको रील्स देखने को मिल जाएगी जिससे मारुति अल्टो मारुति 30000 रुपए में सेल होने के लिए रखी गई है। आपको रील्स में अल्टो कार देखने को भी मिल जाएगी। इस कार पर भी कोई डाउन पेमेंट या लोन आदि का आप्शन उपलब्ध नहीं है आपको पैसे देने है और इस कार को अपने नाम करवाना है।
मारुती आल्टो 2009 मॉडल
अगर बात की जाये इस बारे मॉडल के बारे में तो यह 2009 का मॉडल है। आप कार को सीख लेने की तुम बादस्क्रेप्स में बेच सकते हैं। इसके आपको आधे दाम तो स्क्रेप्स में ही मिल जाएंगे। इनस्टाग्राम पर फोन नंबर मौजूद है आप चाहे तो बात करके इस डील को पक्की कर सकते है। लेकिन हमारी राय है की किसी भी कार को खरीदने से पहले या पेमेंट आदि करने से पहले अपनी तरफ से सब अच्छे से चेक कर लीजिए इसके बाद ही कोई भी डील पक्की करे और पेमेंट आदि करे।