बाइक का एक्सीडेंट होने के बाद लड़के ने मदद करने वाले लोगो को ऐसे दिया सोशल मिडिया के जरिये धन्यवाद

Saroj kanwar
4 Min Read

कहते हैं दिल से निकली बात दिल तक जरूर पहुंचती है। आजकल इस तरह के कई बार के सामने द सोशल मीडिया पर देना एक दोनों एक छूने वाला थैंक्स नोट वायरल हो रहा है। बेंगलुरु में बाइक एक्सीडेंट में जिंदा बचाने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन पोस्ट लिखकर आभार जताया है जिन्होंने हादसे के बाद उसे अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की।

इसी इमोशनल पोस्ट ने लोगो दिल जीत लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर अपने पोस्ट में @adithya अकाउंट यूजर ने बताया की एक्सीडेंट के बाद कई ऐसे लोग तुझे एक-एक कर उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े।

गुरुवार को उसकी बाइक हादसे का शिकार हो गई

उसने पोस्ट में लिखा कि ,गुरुवार को उसकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। उसकी बाइक सड़क पर बजरी के कारण फिसल गई वह कंट्रोल खो बैठा और पीछे बैठी सवारी के साथ सड़क पर गिर गए। उसने बताया कि हादसे में उसके दाहिने हाथ में काफी चोट आयी थी इसी बीच आसपास के लोग उसे पीड़ित की मदद के लिए दौड़ पड़े।

इस बारे में उस शख्स ने अपने पोस्ट में कहा ,मेरी मदद करने वाले शानदार लोगों को धन्यवाद देने और अपना आभार जताने के लिए पोस्ट लिखना जरूरी है। इसके बाद उसे शख्स ने खास तौर पर सभी मददगारों को सिलसिलेवार तरीके से जिक्र किया।

कैसे उन लोगों ने एक्सीडेंट के बाद उसकी मदद की

उसने बताया कि कैसे कैसे उन लोगों ने एक्सीडेंट के बाद उसकी मदद की ओर उसे बचाया था।रेड्डिट पर ‘खूबसूरत लोगों खूबसूरत शहर ‘हैडलाइन से पोस्ट में लेकर उस शख्स बताया की , ट्रेफिक के पीछे कैसे ऑटो रिक्शा ड्राइवर रुका और उसकी मदद की। फिर वह ड्राइवर ही उसे अस्पताल ले गया और लौटने से पहले मुफ्त इलाज शुरू हो जाने की पूरी तसल्ली की।

इसके बाद मददगारों में शामिल एक स्विग्गी डिलीवरी एजेंट को भी पोस्ट में जिक्र किया ,एक्सीडेंट के बाद इस भीड़ में एजेंट ने पीड़ित को पानी की पेशकश की थी । यह 20 साल की लड़के ने उसके भाई से चाबी निकालने बाइक हटाने और सड़क के किनारे सुरक्षित जगह पर पार्क करने में मदद की।

इमोशनल पोस्ट पर रेडिट पर यूजर्स ने रिएक्शन की झड़ी लगा दी

उस शख्स ने आखिर में 50 साल की एक बुजुर्ग के लिए भी आभार जताया। बुजुर्ग पूरे समय उसके साथ रहे और भरोसा दिलाते रहे की सब कुछ ठीक है। जख्मी शख्स को इससे पॉजिटिविटी का एहसास हुआ अपने पोस्ट में उस शख्स ने निस्वार्थ मदद के लिए सब लोगों को धन्यवाद लिखा ,उसने पोस्ट में यह जानकारी दी कि उसने बातचीत करने में मुश्किल हो रही थी। शख्स ने लिखा ,PS , बिल्कुल भी कन्नड़ नहीं बोलता हूँ , एक बार फिर बहुत धन्यवाद पोस्ट इमोशनल पोस्ट पर रेडिट पर यूजर्स ने रिएक्शन की झड़ी लगा दी।

एकयूजर ने लिखा ,अरे एक और पोस्ट पढ़ी जहां किसी को लगभग ऐसी हालात होने के बावजूद बिल्कुल भी मदद नहीं मिला ,दूसरे ने लिखा ,यह बाइक चलाना सीखने को दौरान में सबसे ज्यादा बार गिराओ मुझे नहीं लगता कि एक बार भी ऐसा हुआ कि लोगों ने मदद नहीं की हो ,यह लोग भारी सामान के साथ ऑटो और ब्रिज पर चढ़ते समय भी मदद करने के लिएहाथ बढ़ाते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *