सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तर प्रदेश की निकिता चाय हुयी है। जिन्होंने अपनी सूझबूझ से 15 महीने की भतीजी की जान बंदरों के झुंड से बचाई। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर वो चर्चा में है। जहाँ एक और सोशल मीडिया पर लोगों निकिता की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। वहीं दूसरी और निकिता की होशियारी से बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा भी काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने निकिता को नौकरी का ऑफर दे डाला।
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर काफी एक्टिव रहते हैं
वैसे तो महेंद्र महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक पोस्ट के जरिए लोगों को ध्यान खींचते रहते हैं। इसके अलावा वे नए – नए आइडियाज देते रहत्ते है। आनंद महिंद्रा ने हाल ही में उस लड़की को नौकरी की पेश की। जिसने एलेक्शा की मदद से खुद को अपनी छोटी भतीजी को बंदर की हमले से बचाया।
‘अलेक्सा’ से कुत्ते की आवाज निकालने को कहा
बीते दिनों बस्ती जिले की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले 13 साल की निकिता नाम की एक लड़की ने तकनीकी का इस्तेमाल करके मंदिरों से अपनी भतीजी की जान बचाई। बताया जा रहा है कि बंदर निकिता की भतीजी पर अटैक करने के लिए आगे बढ़ ही रहे थे कि निकिता ने ‘अलेक्सा’ से कुत्ते की आवाज निकालने को कहा।
टेक्नोलॉजी हमेशा मानवीय प्रतिभा को बढ़ावा देगी उसकी तुरंत सोचने की क्षमताअसाधारण है
इसी बीच कुत्ते की आवाज सुनकर बंदर वहां से भाग खड़े हुए। X पर पोस्ट शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने निकिता की तारीफ में लिखा ,इस युग का सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है की टेक्नोलॉजी के गुलाम बनेंगे या इसके मास्टर। इस लड़की की कहानी यह दिखाती है कि टेक्नोलॉजी हमेशा मानवीय प्रतिभा को बढ़ावा देगी उसकी तुरंत सोचने की क्षमताअसाधारण है।
उसने जो किया इस प्रत्याशित दुनिया में इस नेतृत्व की आवश्यकता को दिखाता है । पढ़ाई पूरी करने कीअगर वो वह कभी भी कॉरपोरेट वर्ल्ड ज्वाइन करने का निर्णय लेती है तो मैं आशा करता हूं कि @MahindraRise उसे हमारे साथ जुड़ने के लिए मना लेंगे। उनके पोस्ट को अब तक 245000 से लोग ज्यादा देख चुके हैं। यूजर्स इस पर तरह -तरह के रिएक्शन दे रहे है।