2025 बजाज पल्सर RS 200 बाइक आयी मार्केट में इतने तगड़े शानदार फीचर्स और माइलेज के साथ ,कीमत भी है काफी कम

Saroj kanwar
3 Min Read

भारतीय मोटरसाइकिल मार्केट में बजाज ऑटो एक लोकप्रिय टू व्हीलरमैन्युफैक्चरर है। ये इस कंपनी को मोटरसाइकिल को अच्छी बिल्ड क्वालिटी और रिलायबिलिटी की पसंद किया जाता है। भारत में बजाज कंपनी की पल्सर सीरीज अपनी किफायती पावरफुल परफॉर्मेंस वाले मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। इस सीरीज में Pulsar RS 200 मोटरसाइकिल एक लोकप्रिय बाइक है। इस मोटरसाइकिल को आकर्षक सिक्योरिटी डिजाइन और रिलायबल पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए पसंद किया जाता हैं। भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी इस मोटरसाइकिल की लोकप्रियता को देख बजाज ऑटो ने भी हाल में पल्सर आरएस 200 का नया 2025 अपडेट मॉडल भारत में लॉन्च किया है।

इस नए अपडेटेड मॉडल में पहले ही ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिल जाता है

इस नए अपडेटेड मॉडल में पहले ही ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिल जाता है। पल्सर आरएस 200 पहले से भी कोई आधुनिक फीचर के साथ आती है । चलिए जानते हैं कि क्यों है यह मोटरसाइकिल इतनी खास।

2025 की नई बजाज पल्सर आरएस 200 मोटरसाइकिल में आपको नई बॉडी ग्राफिक देखने को मिल जाते हैं। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगों के विकल्प में देखने को मिल जाती है।ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मैटेलिक वाइट और एक्टिव साटन ब्लैक। इस मोटर साइकिल में आपकोनए डिजाइन का रियर सेक्शन देखने को मिल जाता है। पल्सर आरएस 200 मोटरसाइकिल इंटीग्रेटेड एलईडी हेंडलेम्प के साथ आती है। इस बाइक में फ्रंट में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलता है।

पावरफुल व् रिलाएबल परफॉरमेंस


बजाज ऑटो की Pulsar सीरीज भारत में किफायती कीमत पे अच्छी परफॉरमेंस देने वाली मोटरसाइकिलोे के लिए प्रसिद्ध है। Pulsar RS 200 मोटरसाइकिल में पावरफुल व् लिए सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किए गए है ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 24.5 ps की पावर और 9750 और 18.7 Nm का पीक टार्क आरपीएम पर 8000 आरपीएम पर पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर 6 स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया जो सिस्टम स्लिपर क्लच के साथ आता है।

KIMAT

बजाज की नई पल्सर आरएस 200 मोटरसाइकिल डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में 140 / 70 – 17 का रियर टायर और 110/27 -17 का फ्रंट टायर दिया गया जो पल्सर आरएस 200 की हैंडलिंग को भी बेहतर बनाता है । यह मोटरसाइकिल रोड ,ट्रेन और ऑफ रोड नाम के राइड मोडस के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल को बजाज ऑटो ने भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया। बजाज पल्सर आरएस 200 की कीमत 1184115 एक शोरूम से शुरू होती है। बजाज Pulsar RS 200 की कीमत मत्र ₹1,84,115 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *