एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड इन्वेस्टमेंट प्लान की शुरुआत साल 2020 में हुई थी । योजना ने अपने 4 साल पूरे कर लिए। बच्चों के लिए निवेश से संबंधित इस चिल्ड्रन फंड योजना ने 4 सालों के दौरान निवेशकों का पैसा 4 गुना तक बढ़ाया है। इसके अलावा SIP पर भी भी एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड का रिटर्न जोरदार रहा है जो लोग अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लॉन्ग टर्म बेस्ट रिटर्न प्लान ढूंढ रहे हैं उनके लिए योजना फायदेमंद साबित हो सकती है।
एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन’एस बेनिफिट फंड
SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड ओपन-एंडेड सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम है जो खास तो भी बच्चों के लिए डिजाइन की गई है। यह एक एग्रेसिव हाइब्रिड स्कीम है जिसमें 5 साल या बच्चों के 18 वर्ष पूरे होने का लॉक इन पीरियड होता है ,फंड का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा ,शादी आदि की आवश्यक चीजों के लिए कैपिटल ग्रोथ प्राप्त करना है।
सेक्टर एलोकेशन व टॉप होल्डिंग्स
यह योजना फाइनेंशियल सर्विसेज, कैश और कैश इक्विवलेंट्स, कंज्यूमर गुड्स, कंज्यूमर सर्विसेज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेक्सटाइल्स जैसी टॉप सेक्टर में निवेश करती है.
योजना की टॉप होल्डिंग्स –
हट्सन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड 5.96 फीसदी
मुथूट फाइनेंस लिमिटेड 5.48 फीसदी
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड 5.04 फीसदी
रिन्यू एनर्जी ग्लोबल 4.72 फीसदी
शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड 4.49 फीसदी
कैश और कैश इक्विवलेंट्स 13.26 फीसदी 4 साल में पैसा बढ़ा 4 गुना
1 लाख रुपया 1 साल में 1,46,670 रुपया बन गया
1 लाख रुपया 3 साल में 1,97,240 रुपया बन गया
1 लाख रुपया 4 साल में 4,24,060 रुपया (4 गुने से ज्यादा) बन गया
SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड SIP पर तगड़ा रिटर्न।
जैसा की हमने बताया, इस योजना ने बाजार में अपने 4 साल पुरे कर लिए हैं, स्कीम की शुरुवात में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश पर हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी की जाती तो कुल 5.80 लाख रुपये फंड में जमा होते, जिसकी वर्तमान वैल्यू कुल 13.51 लाख रुपये हो जाती