बैंक के साथ मिलकर करने वाले है इस बिजनेस में मिलता है तगड़ा मुनाफा ,यहां जाने इसकी पूरी प्रोसेस

Saroj kanwar
3 Min Read

अगर आप घर पर ही कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है देश की सबसे बड़ी स्टेट बैंक आफ इंडिया के साथ मिलकर अपना खुद का बिजनेस शुरू करते हैं। ऐसे अभी हम की एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर आप बिजनेस शुरू कर सकते है। इसे आप हर महीने से 60 से ₹70000 महीना कमा सकते है।

एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग होती है

बता दे एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग होती है। कभी भी बैंक अपने एटीएम अपने आप नहीं लगाता है। बैंक की ओर से कुछ कंपनी एटीएम लगाने का कांटेक्ट दिया था यह कंपनी जगह एटीएम लगवाने का काम करती है। आपको बता ते हैं कि आप आप कैसे ATM की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं

भारत में एटीएम लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास ही है। ऐसे में SBI ATM की फ्रेंचाइजी की लेने के लिए आपको इन कंपनी के पास अप्लाई करना होगा उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।

आपके पास 50 से 80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए

एटीएम लगाने के लिए आपके पास 50 से 80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए। अन्य एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए यह एक ऐसी जगह में हो लोगों को आसानी से दिखाई दे। 24 घंटे बिजली आपूर्ति होती है। उसके अलावा 1 किलो वाट के बिजली कनेक्शन भी जरूरी है। इस एटीएम की क्षमता हर दिन 300 लेनदेन की होनी चाहिए। एटीएम में कंक्रीट की छत होनी चाहिए। V-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन का सार्टिफिकेट जरूरी है।

आधिकारिक वेबसाइट

Tata Indicash – www.indicash.co.in

Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html

India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी देने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा इंडिकेशन है। यह कंपनी 2 लाख की सिक्योरिटी डिपॉजिट पर एटीएम फ्रेंचाइजी मुहैया माहिया करवाती है। यह सिक्योरिटी डिपाजिट रिफंडेबल है इसके अलावा ₹300000 वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करना होता है कुल मिलाकर 5 लाख
रुपए का निवेश है। एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने वाले को हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। बता दे कि ग्राहकों की ओर से बैलेंस अकाउंट चेक करना ,मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना आदि नॉन कैश ट्रांजैक्शन में आते हैं।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *