पीएम किसान योजना के बाद लोकप्रिय हुयी लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं के खेतों की 15वीं क़िस्त की राशि ट्रांसफर कर दी गयी है इसमें करीब 1.19 करोड़ महिलाओं की बैंक खाते में कुल 1897 करोड़ रुपए की राशि अंकित की गई। इस बार लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त के साथ महिलाओं को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में ढाई सौ रुपए की राशि अधिक मिली है । इस तरह राज्य सरकार की ओर से लाडली बहन की लाभार्थी महिला खाते हुए 1250 रुपए+250 ₹1500 की राशि ट्रांसफर की गई है। यह राशि DBT द्वारा क्लिक के माध्यम से महिलाओं के खाते में भेजी गई है। मध्य प्रदेश के सीएम श्योपुर जिले के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंडला पहुंचे थे। वहीं उन्होंने इस बात की जानकारी मीडिया को दी।
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त की जारी कर दी गई है
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त की जारी कर दी गई है। इसमें लाडली बहन योजना से जुड़ी महिलाएं जरूर चेक करना चाहेंगे कि उनके खाते में किस्त की राशि ट्रांसफर हुई है या नहीं तो बता दे की सरकारी योजना मिलने वाली किस्त की राशि को बैंक खाते में आने में या दो दिन का समय लग जाता है। यदि वही यदि आपके खाते में गड़बड़ है तो इससे भी अधिक समय लग सकता है। जैसे आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है या अपने ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो आपको सबसे पहले इन कमियों को दुरुस्त करना होगा। तभी आपको किस्त का लाभ मिल पाएगा लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त खाते में आई है या नहीं इसका पता आप आसानी से लगा सकते हैं।
इसके लिए आप नीचे दिए गए किसी भी तरीके को अपना करिए चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में लाडली बहन योजना 15 वी क़िस्त का पैसा आया है नहीं।
जब भी सरकारी योजना का पैसा भेजा जाता है उससे पहले मैसेज जरूर आता है। यदि आपके मैसेज आया है तो आपके खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
आप अपने अपने बैंक जाकर अपने मोबाइल या पासबुक में एंट्री करवा कर यह पता लगा सकती है कि आपके खाते में क़िस्त आयी है या नहीं।
आप एटीएम पर जाकर बैलेंस चेक करें या मिनी स्टेटमेंट निकाल कर भी इसका पता लगा सकती है।
लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इसकी पूरी जानकारी ले सकती हैं।
लाडली बहना योजना की किस्त नहीं मिलने पर ऐसे करे शिकायत
यदि आपका बैंक खाता भी सही और आपने इ केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है उसके बाद में आपके खाते में 15 वी क़िस्त नहीं आई है तब उसकी शिकायत एमपी समाधान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://cmhelpline.mp.gov.in/ पर जाकर कर सकती है। लाडली बहन योजना के तहत एमपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है।
सबसे पहले आपको एमपी समाधान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर पर शिकायत या मांग सुझाव दर्ज करें के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
आपके पास ओटीपी आएगा जिसे सबमिट करने पर आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा।
इसके बाद आपके सामने एक शिकायत फॉर्म खुल जाएगा।
अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी समग्र आईडी, नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, पता आदि दर्ज करना होगा।
आपको अपना समग्र आईडी अवश्य दर्ज करनी है या आपको शिकायत दर्ज करने का ऑप्शन भी मिलेगा। फिर आपको यहां एक जन शिकायत यूनिक नंबर प्राप्त होगा।
इसके माध्यम से आप अपनी शिकायत की स्थिति देख सकती हैं।