पाकिस्तान की हार में USA के मोनांक पटेल का हाथ होने पर लोग बोले ,क्या या चीटिंग कर दी , अमेरिकन बोलकर इंडियन खड़ा कर दिया

Saroj kanwar
2 Min Read

T20 वर्ल्ड कप 2024 चल रहा है जिसमें हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम se यूएसए का मैच हुआ। वही मैच में रोमांचक मोड़ तब आया जब टाई होने के बाद गया था वही मैच में रोमांचक मोड़ कब आया जब टाई होने के बाद सुपर ओवर में यूएसए की टीम में पाकिस्तानी टीम को शिकश्त दी। वहीँ इसका क्रेडिट यूएसए कैप्टन मोनक पटेल को देते नजर आए ।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ट्रोल करने का मौका ही मिल गया

इसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया जिसको पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ट्रोल करने का मौका ही मिल गया। इंटरनेट पर फनी मीम्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर फिल्मी मिम्स की बाढ़ आ गई और उसमें से बजरंगी भाईजान ,गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और पंचायत 3 जैसी फिल्म और वेब सीरीज की वीडियो पाकिस्तान और USA मैच का हाल बताया गया। इन्ही में एक मीम में भाई साहब चीटिंग हैUSA बोल के इंडियन खिला दिए।

गौरतलब है की usa कैप्टन मोनांक पटेल इंडियन अमेरिकन क्रिकेटर है। 2018 से यूनाइटेड स्टेट्स के लिए खेल रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ रविवार को मैच होने वाला है जिसे लेकर भी फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *