देश के राज्य में इस समय मानसूनी बारिश जारी है जिसमे गुजरात सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। ज्यादा भारी बारिश चलते जहां कहीं शहर जलमग्न हो गए। वहीं दूसरी इससे लोगों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देखा जाए तो बारिश के मौसम में घर से बाहर लोगों का आफत आती है। यही वजह की ज्यादातर लोग घर से बाहर निकलने में परहेज करते है लेकिन जरूरत की चीजों के लिए घर से बाहर कदम रखना पड़ता है।
ऑनलाइन हीं घर बैठे जो चाहे मंगा सकते है
देखा जाए तो आजकल ऑनलाइन हीं घर बैठे जो चाहे मंगा सकते है लेकिन इन सबके बावजूद मजबूरी के मारे ऐसे लोग भी होते है आंधी तूफान में भी अपनी जिम्मेदारी के चलते हुए जीवन में कठिनाइयों से लड़ते हुए आगे बढ़ते हुए नजर आते है। हाल ही में ऐसा ही एक डिलीवरी बॉय का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है इसे देखकर लोग इमोशनल करने वाले इस वीडियो में देख सकते है की कमर तक भरे पानी में रेड कलर की शर्ट पहने एक डिलीवरी बॉय चलता हुआ नजर आया। कस्टमर तक ऑर्डर पहुंचाने के लिए डिलीवरी बॉय इस तरह से पानी से जूझते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो को देखने के बाद डिलीवरी पार्टनर की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे रहे
छत से बनाए गए इस वीडियो को देखने के बाद डिलीवरी पार्टनर की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे रहे। वहीकमेंट सेक्शन में यूजर्स जोमैटो से इस बंदे के लिए स्पेशल गिफ्ट की मांग कर रहे है खास बात यह है इस पोस्ट पर कंपनी जोमैटो कंपनी ने अपने डिलीवर पार्टनर के असाधारण कामसराहा है। इसके साथ ही उसकी पहचान दिलाने के लिए यूजर से ऑर्डर की डिटेल्स भी मांगी है।
16 सेकंड के इस वीडियो में X पर @vikunj1 के अकाउंट से शेयर किया गया जिससे केप्शन में लिखा , भारी बारिश के बीच में जोमेटो एप अहमदाबाद में डिलीवरी कर रहा है !! #ahmedabadrains #Gujarat’ । वायरल हो रहा ये इस पोस्ट पर जोमेटो ने रिएक्शन देते लिखा है की ‘हाय विकुंज’ हमारे डिलीवरी पार्टनर की साधारण प्रयासों का असाधारण प्रयासों को उजागर करने के लिए धन्यवाद। वे वास्तव सुपर हीरो की तरह खराब मौसम का सामना करते आगे बढ़ गए। उनके प्रयासों को पहचानने और उनका जश्न बनाने के लिए हमारी मदद करने के लिए ,क्या आप आर्डर ID या डिलीवरी के क्षेत्र और समय के बारे में विवरण शेयर कर सकते हैं। इस यह सुनिश्चित होगा की हमारे सुपर हीरो डिलीवरी पार्टनर को पहचान मिल सके जिसके वे हकदार है।