बॉलीवुड में करीना कपूर खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने एटीट्यूड के लिए भी जानी जाती है। करीना का स्वैगतब से कायम में जब वह पहली बार परदे पर आई थी। बाबू ने अपने डेब्यू की पहले ही साल स्टेज पर कुछ ऐसा कर दिया था कि लोग उनके एटीट्यूड को लेकर बातें बनाने लगे थे। रेडिट पर ऐसा एक वीडियो वायरल है जिसमें गुस्से में दिख रही करीना ने सबके सामने स्टेज पर ऐश्वर्या राय के साथ कुछ ऐसा बर्ताव किया कि लोग हक्के -बक्के रह गए। अब इसे स्वैग कहे या फिर नेचर लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।
रिफ्यूजी के लिए ‘फेस ऑफ द चेयर ‘चुना गया
यह वीडियो उस वक्त का जब करीना कपूर की फिल्म रिफ्यूजी के लिए ‘फेस ऑफ द चेयर ‘चुना गया जब इसी साल अमीषा पटेल को फिल्म ‘कहो ना प्यार है ‘के लिए ‘डेब्यू ऑफ द ईयर ‘के ख़िताब से नवाजा गया था। ‘कहो ना प्यार ‘पहले करीना को दी गई थी और उनके मना करने के बाद यह अमीषा की झोली में गिरी और उन्हें डेब्यू ऑफ द इयर का खिताब ले उड़ीं। वहीं करीना की पहली फिल्म रिफ्यूजी ज्यादा नहीं चली और करीना को ‘फेस ऑफ द ईयर ‘के ख़िताब से संतोष करना पड़ा।
मलाल अवार्ड सेरेमनी में देख देखने को मिल रहा है
उनका यह मलाल अवार्ड सेरेमनी में देख देखने को मिल रहा है कि जब ‘फेस ऑफ द ईयर’ के लिए करीना की नाम की घोषणा की तो करीना एक अजीबो गरीब रवैए और ठसक के साथ स्टेज की तरफ बढ़ी जबवो स्टेज पर पहुंची। उन्होंने लगभग ऐश्वर्या के हाथ से माइक छीन लिया था। उनका यह रवैया लोगों को हैरान करने वाला था लेकिन लोगों ने कुछ खास कहा नहीं।
करीना ने अपने आप को काफी ग्रेस पूरी तरीके से बदला है
हालाँकि समय के साथ करीना ने अपने आप को काफी ग्रेस पूरी तरीके से बदला है और वह काफी शांत हुई है। लेकिन इस शुरुआती करियर में उनका रवैया लोगों को काफी अखरता था। शायद फिल्मी परिवार से आने के कारण करीना का यह स्वैग स्वाभाविक था। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को उनका ये रवैया पसंद नहीं आया ह।
इस थ्रोबैक वीडियो को देखने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इस तरह के वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा। करीना कितने अजीब तरिके से चल रही हैं ,वही एक ने लिखा ,ेश की तारीफ करते हुए कहा उसने बॉलीवुड में क्लास कायम रखी है। एक यूजर ने कहा कि, यंग करीना काफी अजीबोगरीब थी।