इंटरनेट पर अक्सर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते है। लेकिन हाल ही में वायरल दिन दहलाने वाले इस वीडियो ने तो जैसे लोगों की धड़कने ही तेज कर दी। वायरल होने वाले वीडियो में जंगल के राजा को’बाहुबली’ की तरह सड़क पर घूमते हुए देखा जा सकता है। हैरानी की बात तो यह है कि जिस समय यह बब्बर शेर सड़क घूम रहा था उसी समय सड़क पर बच्चों को लेकर बुजुर्ग हर उम्र का इंसान वहां पर मौजूद है।
पैपराजी टाइप लोगों ने इसको मंजर को अपने कमरे में कैद कर लिया
इस खौफनाक नजारे को देखकर वहां मौजूद लोगों की डर के मारे हालत खराब हो गई। चंद सेकेंड का ये होश उड़ा देने वाला वीडियो गुजरात के’ गिर’ गांव का बताया जा रहा है। इस खूंखार शेर को बड़े बिंदास तरीके सड़क पर चलता हुआ देखा जा सकता है। इस दौरान वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए उसके रास्ते से फटाफट हटते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच के किन्ही पैपराजी टाइप लोगों ने इसको मंजर को अपने कमरे में कैद कर लिया।
अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया का रहा है की जिस सड़क पर शेर टहल रहा था उसका इस्तेमाल गांव वाले मुख्य सड़क के तौर पर करते है हालांकि वीडियो कब का का इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। इंस्टाग्राम पर इस खतरनाक वीडियो को नाम के @wildtrails.in नाम के हेंडल से शेयर किया गया । इस वीडियो 1000 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि गुजरात की गिर जंगल के पास गांव में बब्बर शेर से शान से चलता हुआ नजर आया। ‘गिर’ ऐसे शेरों को देखने की मात्र एक जगह को देखकर समझ जा सकता है। गिर के शेरों और लोगों ने एक तरह से साथ रहना सीख लिया सड़क पर कई वाहन खड़े नजर रहे हैं जिनके बीच में से शेर निकलता हुआ नजर आ रहा है।