वीवो के फोन लड़कियों का भी अच्छे लगते है। इन दिनों अच्छे FICHR की चलते युवा मॉडल वो को भी ध्यान खींच रहे हैं। वीवो को v40 प्रो को काफी लोगों ने खरीदा है। कंपनी ने वाई सीरीज का दूसरा मोबाइल है। इससे पहले कंपनी ने वो y15s को बाजार में उतारा था इस मोबाइल को लोगों ने खूब पसंद किया था वो अपने नए मोबाइल मेंVivo Y15s जैसे ही कई फीचर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी वीवो y15c में कंपनी ने 6 पॉइंट 51 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया। अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mah की बैटरी लगेगी। फिलहाल इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा आता है। इन सब चीजों के पास साथ कंपनी ने मोबाइल की कीमत मात्र ₹15000 से कम रखी है।
स्पेसिफिकेशन
vivo y115c में आपको 6 पॉइंट 51 इंच का एलसीडी डिस्पले दिया गया है यह वाटर नोच के साथ फुल एचडी प्लस में आता है इसमें एक चौकोर कैमरा सेटअप लगाया गया है इसके अंदर आपके लिए 13 मेगापिक्सल का में सेंसर जबकि 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर लेंस दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 8:00 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया। फोन में फोटो लेने की भी सुविधा दी गई है।
रैम और बैटरी
वीवो y115c में आपको mediatek Helio p35 Processor दिया गया है। वही मोबाइल में 3GB की रैम दीजिए साथ ही मोबाइल 32GB में 64GB के दो वेरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया। स्मार्टफोन में 5000 माह की बैटरी लगाई गई है जो आपको 10 वाट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है य स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है। जो आपको 10 वाट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।
Other Features
Vivo Y15c में आपको साइड माउंटेड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, 4जी वीओएलटीई, वाईफाई, व ब्लूटूथ जैसे कुछ फीचर्स मिलते हैं। ये स्मार्ट फोन वेव ग्रीम और मिस्टिक ब्लू कलर में उपलब्ध है।