इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है क्योंकि यहां क्या देखने को मिल जाए यह कह नहीं सकते। कभी कुछ वायरल वीडियो हंसा -हंसा कर लौटपोट कर देते है तो कभी कुछ वीडियो और तस्वीरें हैरान भी करते है हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सांड बैंक के अंदर खड़ा नजर आ रहा है जिसे देख कर वहां के लोग भी हक्के -बक्के रह गए।
वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव का बताया जा रहा है
वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव का बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एसबीआई ब्रांच में दिनदहाड़े सांड घुस गया जिसे देखकर बैंक के अंदर मौजूद लोगों में आपाधापी मच गई। लोग खुद को बचाने के लिए इधर -उधर भागने लगे। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग सॉझ में पड़ गए।
इंटरनेट पर वायरल हो रही इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सांड दोपहर 12:00 बजे के करीब बैंक के अंदर कैश काउंटर तक घुस गया था। कहा जा रहा है कि जिस वक्त सांड बैंक में घुसा उस वक्त ब्रांच में के बैंक कर्मियों के अलावा खाता धारक भी मौजूद थे जिनके चेहरे से डर साफ़ झलक रहा था। इसी बीच बैंक के अंदर सांड को बाहर निकालने के लिए सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत की। इस दौरान जैसे-जैसे सांड को बैंक से बाहर निकलने में कामयाबी हासिल कर पाए। सांड के बाहर जाने के बाद ही लोगो ने राहत की साँस ली।