इंटरनेट पर में हम ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाते है जिन्हे देखने के बाद हम पूरी तरह से हैरान रह जाते है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल वीडियो हुआ है।
सड़क पर ओले गिर रहे थे
इसमें में देखा जा सकती है की सड़क पर ओले गिर रहे थे। लोग आसपास की दुकान में सुरक्षित थे। वही दुकान के पास एक छोटी चिड़िया अपनी जान बचाते आती है। यह वीडियो काफी लोगों का भी पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर लोगों के कमेंट से देखने को मिल रहे हैं।
@cctvidiots नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है
वायरल वीडियो में देख सकते है की कैसे की एक दुकानदार एक चिड़िया के अंदर बुला लेता है। वीडियो में देखा गया की बाहर छोटे-छोटे गोले गिर रहे हैं। इसे किसी भी इंसान की जान जा सकती है। ऐसे में छोटी चिड़िया को दुकान के अंदर बुला कर दूकानदार ने बहुत अच्छा काम किया और इस वीडियो @cctvidiots नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है ।
इस वीडियो को 3 लाख ज्यादा व्यूज मिल चुके है। वही वीडियो पर लोग कमेंट देखने मिल रहे है। एक यूजर ने कहा कि ,बहुत महान इंसान हो। वही एक ने कहा कि, मैंने इससे सुंदर वीडियो कभी नहीं देखा।